दहिवली में यूनिमाउंट बिल्डिंग के बिल्डर की मनमानी उजागर

* शौचालय फिल्ट्रेशन प्लांट से दिनदहाडे गंदा पानी सडक पर, नागरिकों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा

कर्जत / नरेश जाधव :- कर्जत नगर परिषद क्षेत्र के दहिवली इलाके में स्थित यूनिमाउंट बिल्डिंग के सामने सामने आए एक गंभीर मामले से स्थानीय नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। यहां बिल्डिंग के लिए बनाए गए शौचालय फिल्ट्रेशन प्लांट से बिना किसी उचित प्रक्रिया के दिनदहाडे दूषित और बदबूदार पानी सीधे सार्वजनिक सडक पर छोडा जा रहा है। इस लापरवाही के कारण पूरे परिसर में गंदगी फैल गई है और नागरिकों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।


स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि संबंधित फिल्ट्रेशन प्लांट सही तरीके से कार्यरत नहीं है, फिर भी बिना शुद्धिकरण किए सांडपानी खुलेआम सडक पर बहाया जा रहा है। इससे सड़क पर पानी जमा हो रहा है, दुर्गंध फैल रही है, मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ गई है। इस स्थिति से छोटे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड रहा है।


सांडपानी प्रबंधन को लेकर शासन और नगर परिषद द्वारा स्पष्ट नियम बनाए गए हैं, इसके बावजूद संबंधित बिल्डर द्वारा इन नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है, ऐसा नागरिकों का कहना है। बिना उचित प्रक्रिया, देखरेख और सुरक्षित निपटान के सांडपानी को खुले में छोड़ना एक गंभीर अपराध है, लेकिन प्रशासन इस ओर आंख मूंदे हुए है, ऐसी भावना नागरिकों में बन रही है।

अब सवाल यह उठता है कि नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेंगे या नहीं? क्या नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने वाले इस बिल्डर पर कोई ठोस कार्रवाई होगी? या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह अनदेखा कर दिया जाएगा ? स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post