कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति विजय गरड का सम्मान

* बागवान सोशल फाउंडेशन और महाराष्ट्र बागवान वर्किंग कमिटी की ओर से भव्य सत्कार समारोह

बार्शी / संवाददाता :- सोलापुर जिले के बार्शी स्थित कृषि उत्पन्न बाजार समिति में हाल ही में 18 संचालकों की निर्विरोध और सर्वसम्मति से हुई चुनाव प्रक्रिया के बाद नवनिर्वाचित सभापति विजय गरड का भव्य सत्कार किया गया। यह सम्मान समारोह 12 जनवरी को बागवान सोशल फाउंडेशन और महाराष्ट्र बागवान वर्किंग कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।


पूर्व विधायक राजाभाऊ राऊत के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई इस सफल चुनाव प्रक्रिया के बाद, विजय गरड के नेतृत्व को सम्मानित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में महाराष्ट्र बागवान वर्किंग कमिटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉं. शरीफ बागवान के शुभहस्ते विजय गरड को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने विजय गरड के नेतृत्वगुणों की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में कृषि उत्पन्न बाजार समिति शेतकरियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी। बाजार व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, सक्षम और शेतकरी-केंद्रित बनाने की अपेक्षा भी वक्ताओं ने व्यक्त की।


कार्यक्रम में जुबेर बागवान, हाजी मुस्ताक मोहोलकर, इब्राहिम काज़ी, स्टार फाउंडेशन के रईस बागवान (वैराग) सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही। सभी ने विजय गरड को उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में बाजार समिति के माध्यम से शेतकरी एवं व्यापारी वर्ग के लिए उल्लेखनीय और सकारात्मक कार्य होंगे।


यह सत्कार समारोह कृषि क्षेत्र में नेतृत्व के सम्मान का प्रतीक बना और शेतकरी हितों के लिए एक नई आशा जगाने वाला कार्यक्रम सिद्ध हुआ, ऐसा मत उपस्थितों ने व्यक्त किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post