* महाराष्ट्र बागवान वर्किंग कमिटी और बागवान सोशल फाउंडेशन, बार्शी का सराहनीय सामाजिक उपक्रम
बार्शी / संवाददाता :- राजमाता जिजाऊ माँसाहेब की जयंती के अवसर पर सोलापुर जिले के पानगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को व्हीलचेयर भेंट करने का एक सराहनीय सामाजिक उपक्रम महाराष्ट्र बागवान वर्किंग कमिटी और बागवान सोशल फाउंडेशन, बार्शी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम 12 जनवरी को उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक भाऊसाहेब आंधलकर ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में महाराष्ट्र बागवान वर्किंग कमिटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉं. शरीफ बागवान, पानगांव के सरपंच जयसिंह देशमुख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉं. महेश पाटील (लातूर) उपस्थित थे। इसके अलावा पिंटू नाईकवाड़ी, प्रकाश कानगुडे, इब्राहिम काज़ी, जुबेरभाई येलशिकर, हाजी मुस्ताकभाई मोहोलकर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गांव के इमरान बागवान, शारिक बागवान, सुलतान मुजावर, सलमान मुजावर, रईस बागवान, बागवान समाज के अध्यक्ष इस्माईलभाई बागवान भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
व्हीलचेयर के लोकार्पण के समय मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉं. शरीफ बागवान ने कहा कि मरीजों को सुगम, सुरक्षित और मानवीय उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ऐसी मूलभूत सुविधाएं अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने समाज के दानशूर नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं से आगे आकर स्वास्थ्य संस्थानों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आह्वान किया।
अध्यक्षीय भाषण में भाऊसाहेब आंधलकर ने राजमाता जिजाऊ जयंती के पावन अवसर पर इस उपक्रम के लिए महाराष्ट्र बागवान वर्किंग कमिटी और बागवान सोशल फाउंडेशन, बार्शी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज को प्रेरणा देने वाले और मरीजों को प्रत्यक्ष सहायता पहुंचाने वाले ऐसे कार्य निरंतर होते रहने चाहिए।
पानगांव के सरपंच जयसिंह देशमुख ने भी अपने मनोगत में दोनों संस्थाओं की सराहना करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को व्हीलचेयर प्रदान कर मरीजों की सुविधा के लिए सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में पानगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक बापू यादव ने सभी उपस्थित मान्यवरों और सहयोगकर्ताओं का आभार प्रकट किया। यह उपक्रम राजमाता जिजाऊ के सामाजिक और लोककल्याणकारी विचारों के अनुरूप रहा तथा स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सामाजिक प्रतिबद्धता का एक प्रेरणादायी उदाहरण बना, ऐसा उपस्थित जनों ने मत व्यक्त किया।
