* सामूहिक सहयोग से गांव के लिए आदर्श पहल
* पिंटू नाईकवाडी की पहल की गणमान्य व्यक्तियों ने सराहना की
बार्शी / संवाददाता :- राजमाता जिजाऊ जयंती के अवसर पर सोलापुर जिले के बार्शी तहसील अंतर्गत पानगांव में श्मशानभूमि के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन हाल ही में संपन्न हुआ। गांव के समग्र विकास तथा सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से पिंटू नाईकवाडी ने समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से इस महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत की है।
इस सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन शिवसेना (शिंदे गुट) सोलापुर जिला प्रमुख भाऊसाहेब आंधलकर के करकमलों से किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस उपक्रम की भरपूर प्रशंसा की।
महाराष्ट्र बागवान वर्किंग कमिटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉं. शरीफ बागवान ने कहा कि श्मशानभूमि को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुसज्ज बनाकर पिंटू नाईकवाडी ने समाज के समक्ष एक नया आदर्श प्रस्तुत किया है। ऐसे उपक्रम केवल भौतिक विकास तक सीमित नहीं रहते, बल्कि सामाजिक जागरूकता, संस्कार और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करते है। यह कार्य प्रेरणादायी है और गांव के इतिहास में उल्लेखनीय रहेगा।
उद्घाटन अवसर पर भाऊसाहेब आंधलकर ने भी पिंटू नाईकवाडी के कार्य की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि श्मशानभूमि जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थान का सौंदर्यीकरण कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया गया है। महाराष्ट्र के अन्य गांवों में भी इस प्रकार के सामूहिक और लोकहितकारी उपक्रम होने चाहिए, ऐसा मत उन्होंने व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र बागवान वर्किंग कमिटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉं. शरीफ बागवान, पानगांव के सरपंच जयसिंग देशमुख, पिंटू नाईकवाडी, जुबेरभाई बागवान, इब्राहिम काजी, हाजी मुस्ताक होळकर, रईस बागवान तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
राजमाता जिजाऊ जयंती के अवसर पर प्रारंभ किया गया यह उपक्रम सामाजिक एकता, सहयोग और ग्राम विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया है। भविष्य में भी ऐसे ही सामूहिक प्रयासों से गांव का सर्वांगीण विकास हो, ऐसी अपेक्षा उपस्थित नागरिकों ने व्यक्त की।
