* 24 वां पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (PIFF)
* गुरुदत्त जन्मशताब्दी को समर्पित विशेष आयोजन
मुंबई / पुणे (करण समर्थ - आयएनएन भारत मुंबई - गोवा) :- पिछले दो दशकों से अधिक समय से हर साल जनवरी की गुलाबी ठंड में पुणे शहर सिनेमा प्रेमियों का अंतरराष्ट्रीय ठिकाना बनता आया है। पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (PIFF) का आयोजन पुणे फिल्म फाउंडेशन, महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक कार्य विभाग और दादासाहेब फालके चित्रनगरी के संयुक्त तत्वावधान में किया जाता है। इस मंच पर दुनिया भर की विविध भाषाओं और विषयों पर आधारित उत्कृष्ट और प्रयोगशील फिल्मों की शानदार प्रस्तुति होती है।
इस वर्ष PIFF का 24 वां संस्करण 15 से 22 जनवरी 2026 के बीच पुणे के 10 अलग-अलग सिनेमाघरों में आयोजित किया जाएगा, जो एक बार फिर सिनेप्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाला है।
इस साल का PIFF महान निर्माता, निर्देशक और अभिनेता गुरुदत्त की जन्मशताब्दी के अवसर पर विशेष रूप से उन्हें समर्पित रहेगा। PIFF महोत्सव के निदेशक डॉं. जब्बार पटेल ने जानकारी दी कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय सिनेमा प्रतियोगिता और मराठी फिल्मों के साथ-साथ गुरुदत्त की चुनिंदा फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
9 जुलाई 1925 को बेंगलुरु में जन्मे गुरुदत्त (वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण) भारतीय सिनेमा के महान लेखक, निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और नृत्य निर्देशक थे। सिनेमा के प्रति उनकी दीवानगी ने मुंबई और पुणे को उनकी कर्मभूमि बनाया।
महज 40 वर्ष की आयु में उन्होंने प्यासा, कागज के फूल, साहिब बीबी और गुलाम जैसी कालजयी फिल्मों के माध्यम से भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोडी। भारत सरकार के डाक विभाग ने उनकी जन्मशताब्दी के अवसर पर विशेष डाक टिकट भी जारी किया है। दुर्भाग्यवश 10 अक्टूबर 1964 को उनका निधन हो गया, लेकिन उनका सिनेमा आज भी उतना ही प्रासंगिक और संवेदनशील है।
24 वें पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।
कैटलॉग फीस : मात्र ₹800 (सभी के लिए)
वेबसाइट : www.piffindia.com
ऑन-ग्राउंड रजिस्ट्रेशन : 5 जनवरी 2026 से, फेस्टिवल थिएटरों में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक
गुरुदत्त जन्मशताब्दी को समर्पित 24 वां PIFF न केवल विश्व सिनेमा की विविधता को मंच देगा, बल्कि भारतीय सिनेमा की विरासत को भी नए सिरे से सम्मानित करेगा। जनवरी की ठंड में पुणे एक बार फिर सिनेमा प्रेमियों के लिए खास मेज़बानी को तैयार है।
