कर्जत की बौद्धवस्ती में दो गुटों के बीच तनाव

* आरपीआई नेता पर हमले की एफआईआर दर्ज

* दोनों पक्षों की परस्पर शिकायतें, पुलिस ने बढाया बंदोबस्त

कर्जत / नरेश जाधव :- कर्जत शहर का राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है और इसका असर बुध्दनगर स्थित बौद्धवस्ती क्षेत्र में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। यहां दो गुटों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ झगडा मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने कर्जत पुलिस थाने में अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाई है।

* राकेश नागदेव की शिकायत : “आरपीआई नेता के परिजनों ने की मारपीट :- तक्रारकर्ता राकेश अशोक नागदेव ने पुलिस को बताया कि 3 दिसंबर दोपहर करीब 1:45 बजे वे समाज मंदिर के पास वाचनालय के बाहर बैठे थे। उसी समय राहुल डाळींबकर और उसका बेटा आलोक डाळींबकर वहां पहुंचे।

नागदेव के अनुसार उन्होंने पूछा कि “कल क्या हुआ था?”, इसी बात पर विवाद बढ़ा। राहुल डाळींबकर ने उन्हें “गांव में रहने नहीं दूंगा” कहकर धमकाया। उनकी गळपट्टी पकड़कर थप्पड़ मारा। आलोक डाळींबकर ने लकड़ी के डंडे से हाथ पर वार किया। अजय उर्फ राजू डाळींबकर और सिद्धांत डाळींबकर ने भी मारपीट में साथ दिया।

तक्रारीत आगे कहा गया है कि उनकी बुलेट मोटरसाइकिल (MH-05-CR-2689) पर डंडे और पत्थर से तोड़फोड़ की गई। झड़प के दौरान उनका टी-शर्ट फट गया। गले में पहनी दो तोले की सोने की चेन टूटकर गायब हो गई। नागदेव ने मारपीट, नुकसान और चोरी के मामलों में कार्रवाई की मांग की है।

* डाळींबकर पक्ष का आरोप : जातिसूचक गाली और हमला :- घटना के कुछ समय बाद डाळींबकर परिवार ने भी अपनी ओर से पुलिस में तक्रार दर्ज कराई है।

उनके अनुसार 3 दिसंबर दोपहर लगभग 1:30 बजे वे वाचनालय के पास से गुजर रहे थे, तभी राकेश नागदेव ने उनसे अभद्र व्यवहार किया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि,  बात पूछे जाने पर नागदेव ने “महार कभी सुधरने वाले नहीं” जैसी जातिसूचक टिप्पणी की। नागदेव ने हाथ में पहने लोहे के कड़े से तक्रारकर्ता की आंख के नीचे वार किया। तक्रारकर्ता को गिराकर चॉपर लेकर दौड़ने की धमकी जैसी स्थिति पैदा की गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की एफआईआर दर्ज कर ली है।


* राकेश नागदेव को दो दिन की पुलिस कस्टडी :- डाळींबकर पक्ष की शिकायत के आधार पर राकेश नागदेव को गिरफ्तार किया गया। अदालत में पेश करने पर न्यायालय ने उन्हें दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने के आदेश दिए हैं।


* क्षेत्र में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी :- घटना सार्वजनिक स्थान पर हुई होने से बुध्दनगर क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव फैल गया। बाद में दोनों गुट पुलिस थाने के बाहर एकत्र हो गए, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण बन गई। पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर हालात नियंत्रित किए और क्षेत्र में कड़ा बंदोबस्त, लगातार गश्त, तथा नागरिकों से शांत रहने की अपील की है। दोनों मामलों की जांच जारी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post