पुलवामा पुलिस की सख्त कार्रवाई - शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तंबाकू बिक्री पर जिलाभर में अभियान शुरू

* प्रतिबंधित क्षेत्रों से तंबाकू जब्त, मौके पर जुर्माना; नाबालिगों को बिक्री पर कड़ी चेतावनी

पुलवामा / इशफाक वाघे :- पुलवामा पुलिस ने जिला प्रशासन और संबंधित मजिस्ट्रेट अधिकारियों के साथ मिलकर सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री रोकने के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाया।


अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने स्कूलों और कॉलेजों के निकट स्थित कई दुकानों की गहन जांच की। इस दौरान सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) तथा शैक्षणिक संस्थानों से 100 मीटर के दायरे में तंबाकू-मुक्त क्षेत्र के नियमों के उल्लंघन की जांच की गई।


प्रतिबंधित क्षेत्रों में बेचे जा रहे तंबाकू उत्पाद मौके पर ही जब्त किए गए और संबंधित कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा जुर्माना भी लगाया गया। पुलिस ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि नाबालिगों को किसी भी प्रकार का तंबाकू उत्पाद न बेचें। शैक्षणिक संस्थानों के आसपास प्रतिबंधित दायरे में दुकान न चलाएं। भविष्य में सभी नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।


पुलवामा पुलिस ने कहा कि विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाने और स्कूल-कॉलेजों के आस-पास सुरक्षित एवं स्वास्थ्यप्रद वातावरण बनाए रखने के लिए ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post