नगरदेवला में बसने जा रही ‘ख्वाजा नगरी’

* अजमेर उर्स के अवसर पर आजादनगर में धार्मिक विधियों के साथ भूमिपूजन ; नगरदेवला के विकास में नया अध्याय

नगरदेवला / संवाददाता :- नगरदेवला गांव का तेजी से विस्तार हो रहा है। नई बस्तियां, इमारतें और मोहल्ले आकार ले रहे है। इसी विकास क्रम में आजादनगर परिसर स्थित मदीना मस्जिद के पास, गट नंबर 294/1-अ में ‘ख्वाजा नगरी’ नामक नई आवासीय योजना साकार होने जा रही है। इस नई वसाहत का भव्य भूमिपूजन समारोह शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

अजमेर शरीफ के सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज (छटी शरीफ) के उर्स मुबारक के पावन दिन यह भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। नगरदेवला की जामा मस्जिद के इमाम शोहेब मिर्झा आले मुस्तफा के हाथों फीता काटकर और दुआ पाठ के साथ धार्मिक रीति-रिवाजों में भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर पूरे परिसर में भक्तिमय और सकारात्मक वातावरण देखने को मिला।

इस कार्यक्रम में जमशेर हजरत, आसिफ रजा खान, अन्नू मेंबर, रियाज ठेकेदार, हुसनोद्दीन ठेकेदार, सईद मिस्तरी, अनीस खाटीक, अरशद खान, आबेद दादा, कादर बागवान, सादिक शेख खलील, अली रजा खान, बिलाल आबेद मनियार, अदनान खान, यासीन बेग, भुरा पिंजारी, सईद बेग, हसिबुर, लाला भाई, शान अली, अकबर रजा खान, उजेब भाई, शेरू शाह, हाजी तालिब अली, करीम मिजवान, अबरार खान, मुश्ताक खान, फौजी कौसर, अरबाज खान, हमीद पिंजारी, कादिर खान, मोईन शरीफ, डॉक्टर युवराज, जुबेर शेख, गुड्डू शेख, अहमद मिस्तरी, खालिक ठेकेदार, रिजवान शेख सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

‘ख्वाजा नगरी’ एक नियोजित और सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय वसाहत होगी। इसमें चौडे और सुव्यवस्थित WBM सडकें, LED स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, सांडपानी के लिए RCC ड्रेनेज लाइन, बिजली आपूर्ति के लिए स्वतंत्र ट्रांसफॉर्मर (डीपी), सुरक्षा हेतु वॉल कंपाउंड, नागरिकों के लिए सुसज्जित बैठक व्यवस्था, बच्चों के लिए प्ले-ग्राउंड और ओपन स्पेस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे ‘ख्वाजा नगरी’ केवल एक प्लॉटिंग योजना न होकर एक आदर्श आवासीय परिसर के रूप में विकसित होगी।

धार्मिक परंपरा, सामाजिक सौहार्द और आधुनिक विकास का सुंदर संगम बनी ‘ख्वाजा नगरी’ नगरदेवला के विकास में एक नया मील का पत्थर साबित होगी और आने वाले समय में इस पूरे क्षेत्र का स्वरूप बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, ऐसा विश्वास नागरिकों ने व्यक्त किया है। इस नई वसाहत में प्लॉट बुकिंग शुरू हो चुकी है। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आसिफ रजा खान (मो. 9665380898) से संपर्क करने की अपील आयोजकों की ओर से की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post