* नगरदेवला क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस की युवा महिला अध्यक्षा अभिलाषा रोकडे द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण
नगरदेवला / फिरोज पिंजारी :- भारतरत्न डॉं. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की उत्तर महाराष्ट्र विभागीय युवा महिला अध्यक्षा अभिलाषा भिला रोकडे की पहल से नगरदेवला गांव सहित चुंचाले, पिंपलगांव, बदरखे, निपाणे और नगरदेवला सीम क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंद नागरिकों के लिए कंबल वितरण का सराहनीय सामाजिक अभियान आयोजित किया गया।
इस उपक्रम का मुख्य उद्देश्य ठंड के दिनों में गरीब, निराश्रित और बेसहारा लोगों को राहत प्रदान करना था। कार्यक्रम की शुरुआत महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉं. बाबासाहेब आंबेडकर की पवित्र स्मृति को नमन करते हुए की गई।
अभिलाषा रोकडे सामाजिक कार्यों के माध्यम से निरंतर समाजसेवा में सक्रिय रहती है। महिला, युवक-युवतियाँ, खिलाड़ी वर्ग, गरीब-जरूरतमंद, दलित एवं अल्पसंख्यांक समाज के सर्वांगीण विकास के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहती है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अपने हाथों से कम से कम एक सत्कर्म हो, इसी भावना से यह उपक्रम आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में सिद्धार्थ पवार, दीपक पवार सर, नवल बागूल, सुनील कदम (चुंचाले), राजूभाऊ गायकवाड़ (पिंपलगांव), भागवत बागूल, संजय करवंदे (नगरदेवला सीम), शंकर सोनवणे (निपाणे), निंबा धिवरे सर (बदरखे), योगेश पाटील, अभिजीत रोकडे, योगेश महाजन और एजाज पिंजारी सहित बडी संख्या में महिला वर्ग, समाजबंधु और ग्रामवासी उपस्थित थे।
महापरिनिर्वाण दिवस के पावन अवसर पर मानवता, करुणा और सामाजिक एकता का संदेश देने वाला यह उपक्रम सर्वत्र सराहना का विषय बना। कंबल प्राप्त कर जरूरतमंद नागरिकों के चेहरों पर संतोष और कृतज्ञता की झलक दिखाई दी। डॉं. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को कर्म के माध्यम से समाज में उतारते हुए इस प्रकार के सामाजिक उपक्रम निरंतर चलते रहें, ऐसी भावना उपस्थित नागरिकों ने व्यक्त की।
