* ठिठुरती सर्दी में जरूरतमंदों को मिली राहत, कंबल - शॉल के साथ स्वच्छता का संदेश
कनकी - लालबर्रा / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- कनकी ग्राम के वेनगंगा नदी तट पर आज सुबह मानवता और करुणा का एक प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद परिवारों के लिए आदर्श दानपात्र सेवा समिति एवं जनसहयोग द्वारा कंबल, शॉल तथा महिलाओं व किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड का निःशुल्क वितरण किया गया। इस सेवा कार्य ने न केवल ठंड से राहत दी, बल्कि सम्मानजनक जीवन और स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलायी।
इस उपक्रम का उद्देश्य केवल राहत सामग्री बाँटना नहीं, बल्कि समाज में सहानुभूति, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना था। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी आवश्यक जानकारी भी दी गई। समिति के सदस्यों ने स्पष्ट शब्दों में कहा, स्वच्छता ही सम्मान है, और सम्मान हर महिला का अधिकार।
गौरतलब है कि आदर्श दानपात्र सेवा समिति वर्षों से वनांचल, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुँचाने का कार्य कर रही है। आज के कार्यक्रम में बच्चों को कंबल ओढ़ाते समय उनके चेहरों पर आई मुस्कान, राहत पाकर सहज हुई महिलाओं के भाव और सेवा भाव से जुटे कार्यकर्ताओं की सक्रियता इन सबने मिलकर मानवीय संवेदना का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश गूंज उठा, समाज तभी सुंदर बनता है, जब हम दूसरों के दुख को अपना समझकर मदद के लिए आगे आते है।
इस सेवा कार्य को सफल बनाने में समिति के सदस्यों व सहयोगकर्ताओं श्रीमती रेखा मेश्राम, पारमी बौद्ध, आशालता वैद्य, ऊषा संभलकर, सविता खंडवाहे, विकास पटले, आशीष कुमार बारमाटे तथा अनुप गुप्ता का उल्लेखनीय योगदान रहा। समिति की ओर से सभी सहयोगियों और दानदाताओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
यह सेवा उपक्रम इस बात का प्रमाण बना कि करुणा की एक छोटी पहल भी जरूरतमंदों के जीवन में बड़ी गर्माहट और उम्मीद भर सकती है।
