ए. टी. गुजराथी कन्या माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को सेनेटरी पैड का वितरण

* महिला एवं बालकल्याण मंत्री अदिती तटकरे के मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी कांग्रेस युवती उत्तर महाराष्ट्र की विभागीय अध्यक्षा अभिलाषा रोकडे की पहल ; स्वास्थ्य, सम्मान और सुरक्षा का संदेश

नगरदेवला / फिरोज पिंजारी :- छात्रा और युवतियों के शारीरिक स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ए. टी. गुजराथी कन्या माध्यमिक विद्यालय, नगरदेवला में एक महत्वपूर्ण सामाजिक उपक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बालकल्याण मंत्री अदिती तटकरे के मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी कांग्रेस युवती उत्तर महाराष्ट्र विभागीय अध्यक्षा अभिलाषा भिला रोकडे की पहल से विद्यालय की 80 से 90 छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए गए।


इस कार्यक्रम में मिलिंद सोनवणे सर, अनिल काटकर सर, संपत वानखेडे सर, राजपूत सर, परदेशी सर, प्रधानाचार्य गणेश खैरनार सर, योगेश पाटील, महिला कर्मचारी तथा बडी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं। उपस्थित मान्यवरों ने इस उपक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मासिक धर्म (पीरियड्स) स्वच्छता पर खुलकर चर्चा होना आज की आवश्यकता है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिलाषा भिला रोकडे ने महिलाओं और युवतियों के स्वास्थ्य एवं सम्मान को लेकर अपनी स्पष्ट और दृढ़ भूमिका रखी। उन्होंने कहा कि, महिलाओं और युवतियों की शारीरिक स्वच्छता, सम्मान और स्वास्थ्य के लिए मैं सदैव प्रतिबद्ध हूं।


उन्होंने आगे बताया कि महिला एवं बालकल्याण मंत्री अदिती तटकरे के मार्गदर्शन में नगरदेवला और आसपास के सभी गांवों की स्कूल एवं महाविद्यालयों में कॉइन सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, सेनेटरी पैड वितरण अभियान, पीरियड स्वच्छता जनजागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच शिविर, पैड डिस्पोजल मशीन तथा गुड टच - बैड टच जनजागरूकता शिविर जैसे उपक्रम चरणबद्ध तरीके से लागू किए जाएंगे।


अभिलाषा रोकडे ने विश्वास व्यक्त किया कि मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढने से लड़कियों का आत्मविश्वास बढता है, उनका स्वास्थ्य बेहतर होता है और समाज अधिक सशक्त बनता है। उन्होंने इस सामाजिक पहल को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग करने की अपील भी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post