नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन नेताओं ने राज्यसभा में ली शपथ

* लगभग पाँच साल बाद जम्मू-कश्मीर की राज्यसभा में वापसी ; विंटर सेशन के पहले दिन हुआ शपथ ग्रहण

श्रीनगर / इशफाक वाघे :- लगभग पाँच साल के लंबे अंतराल के बाद जम्मू-कश्मीर को राज्यसभा में फिर से प्रतिनिधित्व मिला है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन नवनिर्वाचित नेताओं ने सोमवार को संसद के उच्च सदन में शपथ ली, जो विंटर सेशन का पहला दिन था।


चौधरी मोहम्मद रमज़ान, शम्मी ओबेरॉय और सज्जाद अहमद किचलू को उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापती सी. पी. राधाकृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।


* जम्मू-कश्मीर की राज्यसभा में औपचारिक वापसी :- 2019 में पूर्व राज्य के पुनर्गठन और अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व बंद था। इन तीन नेताओं के शपथ ग्रहण के साथ अब UT की उच्च सदन में औपचारिक वापसी हो गई है, जो एक महत्वपूर्ण राजनीतिक विकास माना जा रहा है।


* कश्मीरी भाषा में ली शपथ :- सासंद (MP) चौधरी मोहम्मद रमज़ान ने कश्मीरी भाषा में शपथ लेकर क्षेत्र की सांस्कृतिक और भाषाई पहचान को रेखांकित किया। राज्यसभा में क्षेत्रीय भाषाओं में शपथ लेने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह क्षण विशेष रहा।


* 24 अक्टूबर को हुए थे चुनाव :- ये तीनों नेता 24 अक्टूबर को हुए राज्यसभा चुनाव में निर्वाचित हुए थे। जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश को कुल चार राज्यसभा सीटें आवंटित हैं, जिनमें से तीन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।


Post a Comment

Previous Post Next Post