भैंसवाई में ठंड नहीं, स्नेह बरसा

* आदर्श दानपात्र सेवा समिति ने बच्चों को ओढ़ाया करुणा और शिक्षा का कंबल

* बालाघाट की आदर्श दानपात्र सेवा समिति का सराहनीय प्रयास 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- सर्द हवाओं के बीच जहाँ हर कोई गर्माहट की तलाश में है, वहीं आदर्श दानपात्र सेवा समिति, बालाघाट ने समाज में करुणा और मानवता की मिसाल पेश की है। समिति द्वारा ग्राम भैंसवाई स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क कंबल और स्टेशनरी किट वितरित की गईं।


इस पहल का उद्देश्य केवल ठंड से राहत देना नहीं, बल्कि बच्चों में शिक्षा, अनुशासन और संस्कार के प्रति जागरूकता फैलाना भी रहा। बच्चों को स्वच्छता, खेलकूद, समय का महत्व और अध्ययन की आदतों पर प्रेरक संदेश दिए गए।


समिति अध्यक्ष राहुल वैद्य के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और आत्मविश्वास झलक उठा। प्रधान पाठक आर. यश. टेकाम तथा शिक्षिका श्रीमती कविता चौहान ने समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, ऐसे सामाजिक कार्य बच्चों के जीवन में उम्मीद और सकारात्मकता की नई रोशनी लाते है। कार्यक्रम में ग्रामीणजन, अभिभावक और समिति के सदस्यगण बडी संख्या में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के अंत में समिति ने सभी सहयोगी दानदाताओं का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया गया। कृष्ण कुमार भालाधरे, अनुप गुप्ता, मिलिंद देशभरताल, आशीष कुमार बारमाटे, सागर सेंडे, पवित्र उके, सुनील कनोजिया सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं का योगदान इस सेवा यज्ञ में सराहनीय रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post