फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता

* 2900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद, डॉक्टर गिरफ्तार!

* धौज स्थित अल-फलहा अस्पताल के डॉक्टर मुजामिल की पूछताछ में हुआ खुलासा

* असॉल्ट राइफल, कारतूस, पिस्टल और IED बनाने का सामान बरामद ; आतंक नेटवर्क से जुड़ी जांच तेज

फरीदाबाद (हरियाणा) / हेमेंद्र कुमार शर्मा :- फरीदाबाद पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आतंकी गतिविधियों से जुडी बडी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने अब तक लगभग 2900 किलोग्राम ज्वलनशील और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस सिलसिले में धौज स्थित अल-फलहा अस्पताल के डॉक्टर मुजामिल को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है।


* मामला कैसे शुरू हुआ :- अक्टूबर माह में कश्मीर के नौगाम क्षेत्र में अज्ञात राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा प्रतिबंधित संगठन से जुडे पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए थे। इस मामले में थाना नौगाम में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस को धौज (फरीदाबाद) में कार्यरत डॉंक्टर मुजामिल की भूमिका संदिग्ध लगी।


* डॉंक्टर मुजामिल की गिरफ्तारी :- नौगाम थाना पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच की मदद से अक्टूबर माह के अंत में डॉंक्टर मुजामिल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने 8 नवंबर, 2025 को पहली बड़ी कार्रवाई की।


* 8 नवंबर की बरामदगी :-  संयुक्त टीम ने इस दौरान एक Krinkov असॉल्ट राइफल, 3 मैगजीन, 83 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस, 2 अतिरिक्त मैगजीन ये निम्नलिखित हथियार और सामग्री बरामद की। इसके बाद 9 नवंबर को फरीदाबाद के गांव धौज - फतेहपुर तगा रोड स्थित एक कमरे से IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली लगभग 358 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री (अमोनिया + नाइट्रेट) बरामद की गई। इस कमरे से पुलिस ने बिजली सर्किट, बैटरी, वायर, रिमोट कंट्रोल, टाइमर, धातु की प्लेटें (मेटल शीट) तथा अन्य रासायनिक पदार्थ (केमिकल) भी जब्त किए।


* 10 नवंबर की सबसे बडी बरामदगी :- फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने 10 नवंबर को एक और संयुक्त छापेमारी की। गांव फतेहपुर तगा स्थित डहर कॉलोनी से पुलिस ने लगभग 2563 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ बरामद किया। इस प्रकार, अब तक की कार्रवाई में कुल करीब 2900 किलोग्राम ज्वलनशील/विस्फोटक सामग्री बरामद हो चुकी है।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया की, डॉंक्टर मुजामिल की गिरफ्तारी के बाद मिली जानकारी के आधार पर दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। अब तक 2900 किलो से अधिक विस्फोटक सामग्री, हथियार और IED उपकरण बरामद किए गए है। यह बरामदगी देश में बडे आतंकी हमले की साजिश की ओर इशारा करती है। उन्होंने बताया कि बरामद सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भी इस प्रकरण की जानकारी दे दी गई है।


* सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर :- फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस की इस सफलता के बाद गृह मंत्रालय, NIA, और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने भी रिपोर्ट तलब की है। दोनों राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और संभावित अन्य ठिकानों पर छापेमारी जारी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post