* बालाघाट जिले के केरेगांव में दर्दनाक घटना, समय पर इलाज से बची जान
बालाघाट / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड दी है। कई जिलों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुँचा है। इसी प्राकृतिक कहर का दर्द बालाघाट जिले में भी देखने को मिला, जहाँ फसल बर्बाद होने पर एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास कर लिया। समय रहते परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने से किसान की जान बच गई है।
मामला बालाघाट जिले के लांजी तहसील के ग्राम केरेगांव का है। जानकारी के अनुसार राजकुमार महिपाल टेंभरे (40) सुबह अपनी फसल देखने खेत पहुँचे थे। लगातार हो रही बेमौसम बारिश के कारण खेत में लगी फसलें बर्बादी की हालत में दिखाई दीं। यह दृश्य देख वे मानसिक रूप से व्यथित हो गए और वहीं रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया।
काफी देर तक जब राजकुमार घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खेत में पहुँचने पर वे बेहोश हालत में मिले, जिसके बाद परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। डॉंक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में अचानक मौसम बदलने और बेमौसम बारिश की वजह से कई किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। फसल नुकसान के कारण किसानों में तनाव और आर्थिक दबाव बढता जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि किसानों के नुकसान का आकलन कर जल्द राहत प्रदान की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
