राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का उत्सव मनाया गया

* शासकीय महाविद्यालय लामटा में विविध कार्यक्रमों के साथ 70 वां स्थापना दिवस

लामटा (म.प्र.) / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- शासकीय महाविद्यालय लामटा में प्राचार्य डॉं. सुनीता वैद्य के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा मध्यप्रदेश का 70 वां स्थापना दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती की पूजा-अर्चना एवं सामूहिक मध्यप्रदेश गान के साथ की गई, जिसने पूरे परिसर में उत्साह और गर्व की अनुभूति कराई।

कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रभारी डॉं. डुलेश्वरी टेम्भरे ने किया। उन्होंने मध्यप्रदेश की राजनीतिक पृष्ठभूमि का विस्तृत वर्णन करते हुए बताया कि राज्य का संवैधानिक इतिहास बेहद समृद्ध है। साथ ही उन्होंने राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।


इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती वंदना उरकुडे ने मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य पुरातात्विक पर्यटन के क्षेत्र में प्रगति करते हुए नई पहचान बना रहा है। वहीं इतिहास विभाग के डॉं. चंद्रशेखर कटरे ने मध्यप्रदेश के पुनर्गठन और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुंदरलाल बिसेन ने मध्यप्रदेश के भौगोलिक स्वरूप एवं प्राकृतिक संपदाओं का वर्णन किया। डॉं. राजेश नाथ चंदेल ने प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों पर विचार व्यक्त किए। विजेंद्र वबरमैया ने मध्यप्रदेश के लोक साहित्य की समृद्ध विरासत पर प्रभावी रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में हिंदी विभाग के डॉं. ढालसिंह गौतम ने आभार व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित अतिथियों, प्राध्यापकों एवं छात्रों का धन्यवाद किया।


इस अवसर पर श्रीमती तुलसी झरिया, डॉं. यादवेंद्र पटेल, विजेंद्र बरमैया, प्रवेश यादव सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी तथा बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post