ग्राम पंचायत लामता में सचिव संघ ने मनाया रेहनसिंह उइके का 51 वाँ जन्मदिन

* जीपीडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान केक काटकर दिया शुभाशीर्वाद

बालाघाट / संवाददाता :- ग्राम पंचायत लामता में आयोजित जीपीडीपी कार्ययोजना के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आज सचिव संघ ने ग्राम पंचायत बुढ़ियागांव में पदस्थ सचिव रेहनसिंह उइके का 51 वाँ जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर सचिवों, रोजगार सहायकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मिलकर केक काटकर उइके को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं।


रेहनसिंह उइके का जन्म 30 अक्टूबर 1974 को ग्राम मोंगराटोला, परतापुर के एक सामान्य परिवार में हुआ था। अपने कार्य के प्रति निष्ठा और ग्राम विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभाने वाले उइके को इस अवसर पर सभी ने उनके उत्कृष्ट सेवाभाव के लिए सराहा।


सभी उपस्थित सचिवों, रोजगार सहायकों और ग्रामवासियों ने उइके के दीर्घायु, स्वस्थ और सफल जीवन की कामना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ग्राम पंचायत में कई जनहितकारी कार्य संपन्न हुए हैं और आगे भी ऐसी ही सेवाएं जारी रहेंगी।


अंत में रेहनसिंह उइके ने सभी का आभार व्यक्त किया और ग्राम विकास में निरंतर योगदान देने का संकल्प दोहराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post