* महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को हराया
नवी मुंबई / संवाददाता :- नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार रात भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बना ली। यह महिला वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे बडा सफल रन चेज रहा।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 338 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 48.2 ओवर में 5 विकेट पर 339 रन बनाकर मैच जीत लिया। जेमिमा रोड्रिग्स ने 127 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रन बनाए। दोनों के बीच 154 रनों की साझेदारी ने मुकाबले को भारत के पक्ष में मोड़ दिया।
अमनजोत कौर ने विजयी चौका लगाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। जीत के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में भावनाओं का सैलाब उमड़ पडा। हरमनप्रीत कौर की आंखों में आँसू थे, जबकि जेमिमा खुशी से झूम उठीं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एलिसा हीली (94) और बेथ मूनी (82) ने शानदार पारियां खेलीं। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में वापसी की, जिससे कंगारू टीम 350 के पार नहीं जा सकी।
भारत अब रविवार, 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेलेगा। यह मौका महिला क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए एक नया अध्याय लिखने का है, जब टीम इंडिया ने न सिर्फ विश्व चैंपियन को मात दी, बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया।
