ऋषिकेश में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तनु रावत के वीडियो पर मचा बवाल

* धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

ऋषिकेश (उत्तराखंड) / संवाददाता :- ऋषिकेश में प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तनु रावत एक बार फिर विवादों में आ गई है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे मंदिर परिसर में डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और धार्मिक संगठनों ने इसे हिंदू आस्था का अपमान बताया है और तनु रावत के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है।



वीडियो में तनु रावत ऋषिकेश के एक प्रसिद्ध मंदिर के आंगन में फिल्मी गाने पर डांस करती दिखाई दे रही है। कई लोगों ने इसे ‘धार्मिक स्थल की पवित्रता भंग करने वाला कृत्य’ बताया। विरोध बढने के बाद सोशल मीडिया पर #TanuRawatControversy ट्रेंड करने लगा। लोग तनु से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग कर रहे है।



स्थानीय प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। ऋषिकेश पुलिस के मुताबिक, वीडियो की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि शूटिंग की अनुमति ली गई थी या नहीं। पुलिस का कहना है कि अगर नियमों का उल्लंघन पाया गया तो कार्रवाई तय है।


तनु रावत, जो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स रखती है, अपने डांस और ट्रैवल वीडियो के लिए जानी जाती है। विवाद के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाना नहीं था। उन्होंने लिखा, “मैंने किसी धर्म या मंदिर का अपमान नहीं किया। वीडियो सिर्फ एक क्रिएटिव शूट था।


हालांकि, स्थानीय साधु-संतों और सामाजिक संगठनों ने तनु की सफाई को अस्वीकार करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह का मनोरंजन अस्वीकार्य है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त कानून लागू करने की मांग की है।


फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का बडा विषय बना हुआ है। एक ओर कुछ लोग तनु रावत का समर्थन कर रहे है और इसे ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ बता रहे है, वहीं दूसरी ओर कई लोग इसे धार्मिक मर्यादाओं का उल्लंघन मानते हुए कडी सजा की मांग कर रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post