* हिंदी साहित्य परिषद और दिल्ली सरकार के संयुक्त तत्वावधान में हुआ भव्य कवि सम्मेलन, कवियों की रचनाओं से गूंजा परिसर
नवी दिल्ली / सीमा रंगा इन्द्रा :- दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में हिंदी अकादमी (दिल्ली सरकार) और हिंदी साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल कवियों ने अपनी शानदार कविताओं, गीतों और ग़ज़लों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम सूद के संयोजन में कवि सम्मेलन का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री और कॉलेज की पूर्व प्राध्यापिका डॉ. पुष्पलता भट्ट ने की। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वी. रवि ने सभी कवियों से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। हिंदी विभाग के सभी शिक्षकों ने अतिथि कवियों का स्वागत सैपलिंग (पौधारोपण प्रतीक) भेंट कर किया।
* कवियों ने बिखेरा काव्य का रंगमंचीय जादू :- कवि विकास मिश्र ने कार्यक्रम की शुरुआत अपने शेरों और हास्य कविताओं से की, जिसने छात्रों को खूब आनंदित किया। उनके बाद कवि मेघश्याम मेघ ने अपने मधुर गीतों से वातावरण में भावनाओं की लहर दौड़ा दी। वरिष्ठ कवयित्री डॉ. पुष्पलता भट्ट ने अपनी ओजस्वी देशभक्ति कविता सुनाकर सभागार को देशप्रेम के रंग में रंग दिया।
हास्य कवि प्रतीक गुप्ता ने अपनी चुटीली कविताओं से दर्शकों को ठहाकों पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अंत में प्रसिद्ध शायर मासूम ग़ाज़ियाबादी ने अपनी ग़ज़लों से श्रोताओं के दिल जीत लिए। उनकी प्रस्तुति के बाद पूरा सभागार खड़े होकर तालियों की गूंज से भर गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. महिमा और छात्र सूर्यकांत ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया। अंत में प्रो. चंद्रमोहन सिंह रावत ने सभी कवियों, उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
* कार्यक्रम में उपस्थित रहे शिक्षण व विद्यार्थी प्रतिनिधि :- इस कवि सम्मेलन में हिंदी विभाग से प्रो. सी. एम. एस. रावत, डॉं. जय विनोद, डॉं. जितेंद्र वीर कालरा, डॉं. रामकिशोर यादव, डॉं. सुशील गुप्ता, डॉं. महिमा, डॉ. अनुप्रिया, डॉं. गायत्री तथा संस्कृत विभाग से डॉं. कंवर सिंह और डॉं. एम. कृष्णा उपस्थित रहे।
* विद्यार्थियों की सक्रिय भूमिका :- कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदी परिषद के छात्रों का योगदान सराहनीय रहा। अध्यक्ष नारायण, उपाध्यक्ष शबनम, कोषाध्यक्ष बंशी, सचिव भावना, संयुक्त सचिव मुकेश, मीडिया प्रभारी बॉबी मिश्रा तथा सदस्य अमन शर्मा और अमन गुप्ता ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अन्य सहयोगी विद्यार्थियों में सचिन कुमार, रोहित, दीक्षा, रुचि, खुशी सिंह, माधुरी साहनी, आयुष यादव, कोमल आदि का विशेष योगदान रहा।