लग्जरी कार से चुराते थे बकरा-बकरी, दो भाई और चार नाबालिग गिरफ्तार ; एक आरोपी फरार

* ट्रैवल एजेंसी की गाड़ी से देते थे चोरी को अंजाम, चोरी के बकरों से बनता था मटन, ग्राहकों तक होती थी बिक्री!

बालाघाट / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- जिले की हट्टा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लग्जरी कार में सवार होकर ग्रामीण इलाकों में बकरा-बकरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इस चोरी में दो सगे भाई और चार नाबालिग शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए बकरा-बकरी के साथ दो मोटरसाइकिल और एक डिज़ायर कार जब्त की है। वहीं, गिरोह का सरगना विनय कोटांगले फिलहाल फरार बताया जा रहा है।


* दो सगे भाई और चार नाबालिग शामिल :- पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विनय पिता रामप्रसाद कोटांगले, जो ट्रैवल एजेंसी में ड्राइवर है, अपने ही लग्जरी ट्रैवल कार से भाई विशेष कोटांगले और चार नाबालिगों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देता था। यह गिरोह पिछले 5 से 6 महीनों से बालाघाट जिले और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय था। आरोपी रात के समय सुनसान इलाकों में जाकर बकरा-बकरी और कभी-कभी मोटरसाइकिल भी चुरा लेते थे।


* चोरी के बकरों की होती थी बिक्री, बनता था मटन :- पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी चोरी किए गए बकरा-बकरी को बालाघाट नगर के बूढ़ी निवासी इब्बू पठान उर्फ शेख इब्राहिम पिता शेख हुसैन को बेच देते थे। इब्बू पठान चोरी के बकरों का मटन बनाकर ग्राहकों को बेचता था। अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने लगभग तीन लाख रुपए के मवेशी इब्बू पठान को बेचे है।


* पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर पकड़ा गिरोह :- हट्टा थाना प्रभारी अविनाश राठौड़ ने बताया कि बीते कुछ महीनों से ग्रामीण क्षेत्रों से बकरा-बकरी चोरी की कई शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सुराग आरोपियों तक पहुंचा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त डिजायर कार, चोरी के बकरा-बकरी, और दो मोटरसाइकिलें बरामद की है।


* एक आरोपी अब भी फरार, तलाश जारी :- मुख्य आरोपी विनय कोटांगले (निवासी बेहरई, थाना लालबर्रा) फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित चोरी की वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।


* अब तक की बरामदगी :- डिजायर लग्जरी कार, चोरी की मोटरसाइकिलें, चोरी किए गए कई बकरा-बकरी, कुल मूल्य लगभग ₹3 लाख. हट्टा पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में राहत की भावना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से हो रही लगातार चोरी की घटनाओं से अब उन्हें निजात मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post