पानी में डूबने से युवक कमलेश मर्शकोंले की मौत

* लामता पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

* बालाघाट जिले के परतापुर गांव में हुई दर्दनाक घटना

* सुबह ग्रामीणों ने नाले में देखा शव, पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

बालाघाट / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- बालाघाट जिले के लामता थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परतापुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गांव के वार्ड क्रमांक 7 के निवासी कमलेश पिता भारत मर्शकोंले (उम्र 29 वर्ष) की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड गई।


मृतक के पिता भारत मर्शकोंले ने बताया कि उनका बेटा कमलेश बीते दिन शाम को परतापुर गया हुआ था परिवार के सदस्य खेत के मकान में रहते है। रात में जब कमलेश घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने यह मान लिया कि वह ससुराल परतापुर में ही रुक गया होगा। लेकिन अगले दिन सुबह जब पिता भारत मर्शकोंले शौच के लिए उल्टियां नाला क्षेत्र की ओर गए, तो उन्होंने देखा कि कमलेश मुँह के बल पानी में गिरा पडा है। उन्होंने तुरंत आवाज लगाई, पर कोई हलचल नहीं हुई। शक होने पर उन्होंने अपने भतीजे को बुलाया, जिसके बाद ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए।


ग्रामीणों और परतापुर सरपंच की सलाह पर परिजन लामता थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही लामता पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने ग्रामवासियों से पूछताछ कर शव का पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम (पीएम) के लिए लामता अस्पताल भेजा।


डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्राथमिक जांच में यह मामला दुर्घटनात्मक डूबने से हुई मृत्यु का प्रतीत होता है। फिर भी पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। लामता पुलिस ने इस घटना पर मर्ग क्रमांक 25/25, धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला कायम कर जांच प्रारंभ की है।


कमलेश की अचानक हुई मौत से गांव परतापुर और आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश एक शांत स्वभाव का युवक था, और उसकी असमय मृत्यु ने पूरे परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post