लामता में इनामी कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आगाज

* 18-19 साल के खिलाड़ियों की दमदार भिडंत

* विजेता टीम को मिलेगा 11 हजार का इनाम

लामता / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में शनिवार को इनामी कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। इस प्रतियोगिता में लामता और आसपास के क्षेत्रों से आए 18 से 19 वर्ष के बालक खिलाडियों ने जोरदार भागीदारी दर्ज की।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच हुलासमल कोचर, बी.एम.ओ. थालेश गोपाले, थाना टी.आई. नितिन पटले, तहसीलदार सुरेश उपाध्याय, नायब तहसीलदार डी. एस. मेरावी सहित कबड्डी आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


* साइबर ठगी से बचाव पर टी. आई. का संदेश :- शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान टी. आई. नितिन पटले ने उपस्थित खिलाड़ियों और नागरिकों को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम और ऑनलाईन ठगी से बचाव के उपाय बताएं। उन्होंने कहा कि, अनजाने लिंक पर क्लिक न करें और सजग रहें, ताकि कोई भी ऑनलाइन ठगी का शिकार न बने।


* खेल का रोमांच :- प्रतियोगिता का पहला टॉस खैरा टीम ने जीतकर मुकाबले की शुरुआत की। मैदान पर खिलाडियों ने दमदार खेल दिखाते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध केले रखा।


* इनामी राशि :- 

प्रथम पुरस्कार : ₹11,000/-

द्वितीय पुरस्कार : ₹7,000/-

तृतीय पुरस्कार : ₹5,000/-


खेल का उद्घाटन 4 अक्टूबर को किया गया है और फाइनल मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। स्थानीय खेल प्रेमियों के लिए यह प्रतियोगिता खेल और मनोरंजन का शानदार संगम बन गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post