देशवाणी प्राइवेट लिमिटेड का मीडिया जगत में भव्य प्रवेश!

* मराठी व हिंदी यूट्यूब न्यूज चैनल, पोर्टल, दैनिक और ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘देशवाणी’ लाएगी मीडिया जगत में क्रांति!

* 26 जनवरी 2026 तक शुरू होगा 24 x 7 लाइव मराठी व हिंदी न्यूज चैनल - डायरेक्टर डॉं. शरीफ बागवान 

जलगांव / संवाददाता :- भारत के मीडिया जगत में एक नई सुबह का आगाज़ करते हुए देशवाणी प्राइवेट लिमिटेड (भारत की आवाज) ने मराठी और हिंदी माध्यम में अपने धमाकेदार प्रवेश की घोषणा की है। कंपनी के डायरेक्टर एवं मुख्य संपादक डॉं. शरीफ शफी बागवान ने बताया कि 26 जनवरी 2026 तक देशवाणी अपने मराठी और हिंदी यूट्यूब न्यूज चैनल, वेब पोर्टल, मराठी दैनिक और ओटीटी प्लेटफॉर्म की भव्य शुरुआत करने जा रही है।

* नए तकनीक पर आधारित 24x7 लाइव न्यूज़ चैनल्स :- देशवाणी प्राइवेट लिमिटेड का उद्देश्य है की, सूचना, पत्रकारिता और मनोरंजन का एक सशक्त और विश्वसनीय मंच तैयार करना। इस दिशा में कंपनी ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से 24x7 लाइव मराठी और हिंदी न्यूज़ चैनल शुरू करने जा रही है। साथ ही मराठी दैनिक का प्रकाशन और देशवाणी का डिजिटल पोर्टल भी जल्द ही लॉन्च होगा। सत्य, निष्पक्षता और जिम्मेदारी इन तीन स्तंभों पर आधारित पत्रकारिता की नई परंपरा स्थापित करना ही हमारा संकल्प है, ऐसा कहते हुए डॉं. शरीफ बागवान ने ‘देशवाणी’ के मिशन की रूपरेखा स्पष्ट की।


* नवंबर 2025 में तीन नई किताबें (उपन्यास) पाठकों के लिए :- देशवाणी प्राइवेट लिमिटेड सिर्फ खबरों तक सीमित नहीं है, बल्कि साहित्य और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए भी सक्रिय है। कंपनी नवंबर 2025 में तीन नई किताबें (कथात्मक उपन्यास) प्रकाशित करने जा रही है, जो आधुनिक समाज के यथार्थ, युवाओं के संघर्ष और प्रेरणादायी कहानियों पर आधारित होंगी।


* जनवरी 2026 में राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह :- देशवाणी प्राइवेट लिमिटेड, डीके फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम एंड जस्टिस और न्यूज़ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह जनवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में देशभर से पत्रकार, साहित्यकार, समाजसेवी और मीडिया क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा।


* देशवाणी की नेतृत्व टीम - युवा सोच, दूरदृष्टि और समर्पण का संगम :- डायरेक्टर एवं मुख्य संपादक डॉं. शरीफ शफी बागवान, दूसरे डायरेक्टर फरहान शरीफ बागवान, सीईओ एवं संपादक फिरोज पिंजारी यह त्रयी देशवाणी प्राइवेट लिमिटेड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विश्वसनीय मीडिया ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए संकल्पबद्ध है।


* ओटीटी प्लेटफॉर्म से मनोरंजन जगत में नया अध्याय :- देशवाणी प्राइवेट लिमिटेड का ओटीटी प्लेटफॉर्म मराठी और हिंदी वेब सीरीज़, फिल्में, संगीत कार्यक्रम और सामाजिक विषयों पर आधारित डॉक्यूमेंट्रीज़ लेकर आएगा। इसका उद्देश्य है “स्थानीयता से वैश्विकता की ओर” भारतीय मनोरंजन का नया चेहरा प्रस्तुत करना।


* जुडिए ‘देशवाणी’ की इस क्रांति से :- डॉं. शरीफ बागवान ने कहा की, देश की आवाज बनना ही ‘देशवाणी’ का उद्देश्य है। खबर से सेवा तक, और स्क्रीन से समाज तक...पत्रकारिता सिर्फ खबर नहीं, बल्कि समाज से संवाद और जिम्मेदारी का प्रतीक है। मराठी व हिंदी यूट्यूब न्यूज चैनल से जुड़ने के लिए 92096 55786 / 94222 96786 इस नंबर पर डायरेक्टर एवं मुख्य संपादक डॉं. शरीफ शफी बागवान से संपर्क करें, ऐसी अपील की गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post