* एसपी आदित्य मिश्रा के निर्देश पर पुलिस अमला सड़कों पर उतरा
* 18 स्थायी चेकिंग पॉइंट, 6 मोबाइल टीमें और 7 बाइक पार्टियां तैनात
* 1 नवंबर से बिना हेलमेट वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई शुरू होगी
लामता / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- शहर की बेकाबू और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुधारने तथा वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने शुक्रवार की रात से विशेष अभियान की शुरुआत की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शहर में 18 प्रमुख स्थानों पर स्थायी चेकिंग पॉइंट बनाए गए है, जबकि 6 मोबाइल पार्टियां और 7 बाइक पार्टियां लगातार सड़कों पर गश्त कर रही है।
* सडक पर पुलिस का सख्त पहरा :- शुक्रवार रात शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस की कडी निगरानी देखने को मिली। पुलिस जवानों ने तेज रफ्तार, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने या सीट बेल्ट और हेलमेट का उल्लंघन करने वाले चालकों को रोककर जांच की। पुलिस अमले ने वाहन चालकों को रोका, यातायात नियमों की जानकारी दी और सडक सुरक्षा के महत्व को समझाया। हमारा उद्देश्य जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि जीवन बचाना है, एक अधिकारी ने बताया।
* होटल संचालकों के लिए नया आदेश :- त्योहारों के सीजन को देखते हुए पहले दी गई रात्रिकालीन छूट अब समाप्त कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अब सभी होटल और रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक ही खुले रह सकेंगे। साथ ही, 1 नवंबर से हेलमेट पहनना पूर्णतः अनिवार्य कर दिया गया है। बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
* एसपी आदित्य मिश्रा ने संभाली कमान :- शहर की अराजक यातायात व्यवस्था को सुधारने की कमान पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य मिश्रा ने स्वयं अपने हाथों में ले ली है। देर शाम एसपी मिश्रा अंबेडकर चौक पहुंचे, जहां उन्होंने अव्यवस्थित वाहनों की आवाजाही देखी और तत्काल अमले को बुलाकर दिशा-निर्देश दिए। शहर की सड़कों पर अनुशासन लाना अब सर्वोच्च प्राथमिकता है। यातायात व्यवस्था को सख्ती और संवेदनशीलता दोनों के साथ सुधारेंगे, एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा।
* 12 नए चेकिंग पॉइंट और मोबाइल टीमों की तैनाती :- पुलिस विभाग ने शहर में 12 विशेष यातायात प्वाइंट स्थापित किए है। यहां से वाहनों की लगातार जांच होगी, साथ ही मोबाइल पार्टियां भी शहर के विभिन्न हिस्सों में घूमकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी रखेंगी। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए स्टॉपर्स, कोन, और बैरिकेड्स लगाए जा रहे है, ताकि आने-जाने वाले वाहनों की दिशा नियंत्रित की जा सके।
