* छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक के सामने सड़क पार करते समय हैड्रा क्रेन की टक्कर से व्यक्ति की मौके पर ही मौत
खोपोली / खलील सुर्वे :- खोपोली के शिलफाटा क्षेत्र में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई। छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक के सामने मुंबई–पुणे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सडक पार कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार हैड्रा क्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का वीडियो आसपास लगे सीसीटिव्ही (CCTV) कैमरे में कैद हो गया है।
* सडक पार करते समय हुआ हादसा - बैरिकेड्स बने मौत का कारण :- मिली जानकारी के अनुसार, पेन से खोपोली की ओर तेज रफ्तार से आ रही हैड्रा क्रेन ने सडक पार कर रहे व्यक्ति को सामने से टक्कर मारी।
सडक पर लगे लोहे के बैरिकेड्स के कारण व्यक्ति रास्ता पार नहीं कर पाया और सीधा क्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि व्यक्ति उछलकर सडक पर जा गिरा और गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
* मृतक की पहचान - सेना से सेवानिवृत्त विजय गुंडू परब :- स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान विजय गुंडू परब के रूप में हुई है, जो शहाणे अली, शिलफाटा, खालापुर, खोपोली के निवासी थे। वह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त जवान थे। उनकी अचानक हुई इस मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई है।
* सीसीटिव्ही फुटेज में पूरी घटना कैद :- घटना का पूरा दृश्य पास में लगे सीसीटिव्ही (CCTV) कैमरों में रिकॉर्ड हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति सावधानीपूर्वक सडक पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तेज गति से आ रही हैड्रा क्रेन ने अचानक टक्कर मार दी। स्थानीय नागरिकों ने हादसे के बाद प्रशासन और ट्रैफिक विभाग पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए है।
* खोपोली शिलफाटा की संकरी सड़कें बनीं खतरा :- खोपोली शिलफाटा से लेकर वन विभाग चेकपोस्ट और गाजी बाबा दरगाह तक का मार्ग बेहद संकरा है। सडक किनारे शराब की दुकानें, छोटे ठेले और बेतरतीब ढंग से खडे वाहन हर दिन जाम का कारण बनते है। इस तंग रास्ते पर ट्रक, बस और भारी वाहन गुजरते समय पैदल चलने वालों के लिए जानलेवा स्थिति पैदा कर देते है।
गुस्साए स्थानीय नागरिकों ने कहा की, हर दिन यहाँ मौत का साया मंडराता है। सडक चौड़ी करने और पार्किंग व्यवस्था सुधारने की प्रशासन से कई बार मांग की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
* प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल :- स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में न ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती होती है, न ही स्पीड कंट्रोल के लिए कोई ठोस उपाय। कई वाहन नो-एंट्री में घुसकर तेज रफ्तार में चलते है, जिससे आम लोगों की जान को लगातार खतरा बना हुआ है।
* दोषियों पर कार्रवाई और स्थायी समाधान की जरूरत :- घटना के बाद नागरिकों ने एक सुर में मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक पुलिस की नियमित गश्त और सडक चौड़ीकरण जैसी व्यवस्था तत्काल की जाए। साथ ही, हैड्रा क्रेन चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है।