लालबर्रा कबड्डी टीम बनी विजेता

* बगीचाटोला में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न

* 32 टीमों ने लिया हिस्सा — लालबर्रा ने बम्हनी को फाइनल में हराया

लामता (बालाघाट) / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- लामता तहसील के बगीचाटोला में कबड्डी समिति बगीचाटोला द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ 4 अक्टूबर को हुआ, जिसमें कुल 32 टीमों ने भाग लिया। दूर-दूर से आई टीमों ने खेल भावना और जोश के साथ शानदार, दमदार प्रदर्शन किया।


पहले दिन सभी लीग मुकाबले खेले गए। दूसरे दिन 16 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, फिर 8 टीमों के बीच दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। इसके बाद चार टीमों के बीच रोमांचक सेमीफाइनल खेले गए, जिसमें लालबर्रा और बम्हनी की टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई।


* फाइनल में लालबर्रा की जीत, बम्हनी रही उपविजेता :- फाइनल मैच में लालबर्रा की टीम ने बम्हनी को शानदार मुकाबले में हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और जोश के साथ मैदान पर अपनी पकड बनाए रखी। दर्शकों ने भी खेल का भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


* विजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत :- पुरस्कार वितरण समारोह में लामता सरपंच हुलासमल कोचर द्वारा विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

द्वितीय और तृतीय पुरस्कार शत्रुघ्न ठाकरे एवं बगीचाटोला कबड्डी समिति की ओर से दिए गए।

पुरस्कार वितरण लामता तहसीलदार डी.एस. मेरावी और उपस्थित अतिथियों के हाथों से किया गया।


* कार्यक्रम की सफलता में कई लोगों का सहयोग :- इस प्रतियोगिता की सफलता में समिति के सभी सदस्यों, लामता सरपंच हुलासमल कोचर, थाना प्रभारी नितिन पटले, राजस्व विभाग के अधिकारी–कर्मचारी तथा लामता कबड्डी टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post