लामता रेल्वे बायपास सड़क हुई जर्जर, राहगीरों को भारी परेशानी

* जगह-जगह गड्ढे, बारिश ने बढ़ाई मुसीबत - दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा

लामता / संवाददाता :- लामता क्षेत्र की रेल्वे बायपास सडक इन दिनों बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी है। सडक पर जगह-जगह बने बड़े-बड़े गड्ढों ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को रोजाना झटकों, फिसलन और दुर्घटनाओं का सामना करना पड रहा है।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस सडक का निर्माण मात्र चार वर्ष पहले किया गया था, लेकिन समय पर मरम्मत और रखरखाव न होने से अब सडक की स्थिति बेहद खराब हो गई है। हाल ही में हुई लगातार बारिश ने स्थिति और भी बिगाड़ दी है। गड्ढों में पानी भर जाने से यह मार्ग अब तालाब जैसा दिखाई देने लगा है।


राहगीरों ने रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।


लामता निवासी आकाश चौरसिया ने बताया की, यह सड़क हमारे लिए मुख्य मार्ग है, लेकिन अब हालत इतनी खराब हो गई है कि रोजाना गिरने या वाहन खराब होने का डर बना रहता है। कुछ दिन पहले इस सड़क पर बच्चों से भरी एक ऑटो पलट गई थी, गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।


लामता की जनता अब प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की उम्मीद कर रही है ताकि इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को राहत मिल सके और संभावित दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।



Post a Comment

Previous Post Next Post