लामता तहसील में चोरों के हौसले बुलंद

* डेढ लाख की ज्वेलरी और ₹45,000 नकद लेकर फरार

* वार्ड नंबर 17 में सूने घर को बनाया निशाना

* पुलिस ने जांच शुरू की, परिवार ने न्याय की लगाई गुहार

लामता / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- लामता तहसील में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वार्ड नंबर 17 में बीती रात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाकर करीब डेढ़ लाख रुपए की ज्वेलरी और ₹45,000 नकद पर हाथ साफ कर दिया।

मामला 13 अक्टूबर 2025 की रात का है। जानकारी के अनुसार, कलीमुद्दीन कुरैशी पिता अहमद कुरैशी अपने परिवार सहित एक दावत में शामिल होने गए हुए थे। जब रात करीब 12 बजे वे घर लौटे, तो नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।


घर के पीछे की ओर से घुसे चोरों ने पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया था। अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला और उसमें रखी ज्वेलरी व नकदी रकम गायब थी। कलीमुद्दीन कुरैशी के अनुसार, घर से करीब ₹45,000 नकद और लगभग डेढ़ लाख की सोने-चांदी की ज्वेलरी चोरी हो गई।


परिवार के सदस्यों ने बताया कि घर की हालत देखकर बच्चे और महिलाएं दहशत में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। अगली सुबह परिवार ने लामता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।


पीड़ित परिवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा की, यह हमारी मेहनत की कमाई थी। हम चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को पकड़े और हमारा सामान वापस मिले। हम मीडिया और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते है।


स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन से क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post