अपने वीरों के दम-खम से दहला पाकिस्तान - डॉं. जयसिंह आर्य

* महाराजा अग्रसेन जयंती 2025 पर पीतमपुरा में भव्य कवि सम्मेलन - देशभक्ति, ओज और हास्य से गूंजा मंच

नवी दिल्ली / संवाददाता :- महाराजा अग्रसेन जयंती 2025 के पावन अवसर पर अग्रवाल समाज (पंचदीप), पीतमपुरा के सौजन्य से तथा सुर साहित्य परिषद के तत्वावधान में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय गीतकार डॉं. जयसिंह आर्य ने की।


कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य स्वागत और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मंच पर देश के नामी कवि और कवयित्रियां मौजूद रहीं। अंतरराष्ट्रीय कवयित्री गीतकार डॉं. कीर्ति काले ने अपने ओजपूर्ण गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 


उनकी पंक्तियाँ —

“सीमा पर दुश्मन की गोली ने ललकारा है,

क्या सिंहों का देश कभी चूहों से हारा है।”

ने पूरा वातावरण देशभक्ति से सरोबार कर दिया।



उनकी भावपूर्ण रचना “बिटिया चली है ससुराल...” सुनकर उपस्थित श्रोताओं की आँखें नम हो गईं। डॉ. कीर्ति काले की गरिमामयी उपस्थिति से पूरा अग्रवाल समाज अभिभूत हो उठा।


सुप्रसिद्ध शायर डॉ. संजय जैन ने अपनी मनमोहक ग़ज़लों से सबका दिल जीत लिया। अपने चिर-परिचित अंदाज़ में उन्होंने मंच संचालन करते हुए माहौल को जीवंत बनाए रखा। 


उनकी प्रसिद्ध पंक्ति —

“पहली नज़र का पहला प्यार मुझे माँ लगती है।”

पर श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।



व्यंग्यकार शैल भदावरी ने अपने चुटीले व्यंग्यों से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया, वहीं राजरानी भल्ला की रचनाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

डॉ. उर्वी ऊदल ने महाराजा अग्रसेन जी की महिमा पर आधारित अपनी पंक्तियों से वाहवाही लूटी।


युवा गीतकार ज्ञानेन्द्र प्रयागी और श्रृंगार कवयित्री सीमा रंगा ने अपने गीतों से मंच पर भावनाओं की लहर दौड़ा दी। सीमा रंगा के देशभक्ति गीत ने श्रोताओं में देशप्रेम की भावना को प्रज्वलित किया।

ललित मोहन जोशी की ग़ज़ल और अवधेश कन्नौजिया के हास्य ने समां बाँध दिया।

मेरठ से पधारे ओज कवि संजीव त्यागी ने अपने जोशीले गीतों से दर्शकों में जोश भर दिया।

हिमांशु गुप्ता ने श्रृंगार गीतों से कार्यक्रम को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।


कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष राष्ट्रीय गीतकार डॉ. जयसिंह आर्य ने अपने गीत, मुक्तक और माहिये सुनाकर पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

उनकी रचना “शिखर पर मेरा हिन्दुस्तान” ने श्रोताओं को रोमांचित कर दिया —

“हमने जो भी किया जगत ने उसको जी भर जाना,

शौर्य देख अपने वीरों का घबरा गया ज़माना।

भागा दुश्मन भी जब उसने अपना सच पहचाना,

ऑपरेशन सिंदूर ने तोड़ा उसका भ्रम पुराना,

अपने वीरों के दम-खम से दहला पाकिस्तान,

शिखर पर मेरा हिन्दुस्तान...”



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक तिलक राम गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने सभी आमंत्रित कवियों और अतिथियों को शाल, श्रीफल और प्रतीक-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया तथा अग्रसेन जी के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया।


इस अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें दिल्ली की पूर्व मेयर मीरा अग्रवाल, अजय रवि हंस (डिप्टी चेयरमैन, दिल्ली नगर निगम), मीनाक्षी रविंद्र बेनीवाल (पूर्व निगम पार्षद), ज्योति अग्रवाल (निगम पार्षद), वरिष्ठ भाजपा नेता जयकिशन गोयल, वरिष्ठ पत्रकार दीपक गुप्ता सहित अग्रवाल समाज पंचदीप के प्रधान डी. एन. मित्तल, महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, के. सी. गुप्ता, बी. डी. गुप्ता, दीपक बंसल आदि गणमान्य व्यक्तित्वों ने मंच की शोभा बढ़ाई।


कवि सम्मेलन की अभूतपूर्व सफलता पर आयोजक बृजेश गर्ग ने सभी कवियों, अतिथियों और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया तथा सभी को भोजन प्रसाद के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी आमंत्रित कवियों व अतिथियों को आयोजक मंडल द्वारा शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post