बालाघाट कोतवाली थाने के मालखाना से 55 लाख नकद और जेवरात चोरी हा मुंशी राजीव पंद्रे गिरफ्तार, जुए में उड़ाए पैसे

* सिवनी, गोंदिया और नागपुर में जुए में हारे लाखों रुपये

* डीएसपी प्रतिष्ठा राठौर के नेतृत्व में देर रात ज्वेलर्स के यहां छापा

बालाघाट / शैलैंद्र सिंह सोमवंशी :- बालाघाट कोतवाली थाने के मालखाना से लाखों रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मुंशी राजीव पंद्रे को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि मालखाने से करीब ₹55 लाख नकद और कई कीमती जेवरात गायब है।


सूत्रों के अनुसार, आरोपी मुंशी ने मालखाने से चोरी किए गए पैसे लेकर सिवनी, गोंदिया और नागपुर की ओर रुख किया, जहां उसने इन पैसों से जुआ खेला। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि राजीव पंद्रे ने जुए में भारी रकम हार दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पहले सिवनी, फिर गोंदिया और नागपुर ले जाकर पैसे की रिकवरी की है। कुछ रकम आरोपी के घर से भी बरामद की गई है।


जानकारी यह भी सामने आई है कि पुलिस ने इस मामले में कई जुआरियों को भी हिरासत में लिया है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है। मंगलवार की देर शाम डीएसपी प्रतिष्ठा राठौर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने शहर के राजहंस ज्वेलर्स के यहां छापा मारा। इस दौरान आरोपी राजीव पंद्रे भी पुलिस के साथ मौजूद था। बताया जा रहा है कि उसने इस ज्वेलर्स के यहां चोरी किए गए कुछ जेवर बेचे या गिरवी रखे थे।

पुलिस यह जांच कर रही है कि कौन-कौन से जेवर मालखाने से चोरी हुए हैं और किन्हें आरोपी ने बाजार में बेचा या गिरवी रखा। डीएसपी राठौर की टीम द्वारा ज्वेलर्स से संबंधित दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। देर शाम तक छापेमारी और जांच की कार्रवाई जारी थी। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मुंशी राजीव पंद्रे ने चोरी एक ही बार में की या अलग-अलग समय पर। पुलिस फिलहाल इस बिंदु पर चुप्पी साधे हुए है, परंतु विभागीय स्तर पर इस घटना को गंभीर लापरवाही और सुरक्षा चूक माना जा रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post