11 की उम्र में जीता नेशनल अवॉर्ड परवान चढ़ा करियर, फिर जिस्मफरोशी में उछला नाम, बर्बाद होकर भी पलटी किस्मत

मुंबई / संवाददाता :- भारतीय सिनेमा की चमक-धमक जितनी तेज होती है, उतनी ही बेदर्दी से ये सितारों को अंधकार में भी धकेल देती है। कई ऐसे कलाकार होते है, जो एक समय हर पर्दे पर छाए रहते है, लेकिन कुछ वर्षों बाद अचानक गुमनामी की खाई में खो जाते है। श्वेता बसु प्रसाद का सफर भी कुछ ऐसा ही रहा। एक बाल कलाकार के रूप में जो उन्होंने धमाकेदार शुरुआत की, उसने सबका दिल जीत लिया था। 11 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली यह प्रतिभाशाली अभिनेत्री, बाद में एक विवादित मामला और निजी संघर्षों की वजह से संघर्ष के दौर से गुज़री। लेकिन इस मुश्किल सफर में भी उन्होंने हार नहीं मानी और एक दमदार वापसी कर सभी को चौंका दिया।


* 'मकडी’ से मिली पहचान :- श्वेता बसु प्रसाद ने 2002 में विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘मकड़ी’ से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म में दोहरी भूमिका निभाकर उन्होंने अपने अभिनय से सभी का ध्यान खींचा और नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने ‘इकबाल’ जैसी फिल्मों में काम किया, जिसमें उनका किरदार भी दर्शकों को काफी पसंद आया। टीवी की दुनिया में भी श्वेता ने अपनी पकड मजबूत की और ‘कहानी घर घर की’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू फैलाया, खासकर तेलुगु फिल्म ‘बंगारुलोकम’ में।



* विवादों और संघर्षों का दौर :- साल 2014 में श्वेता का नाम एक बडे विवाद में फंसा। हैदराबाद के एक पांच सितारा होटल से उन्हें एक सेक्स रैकेट मामले में गिरफ्तार किया गया। मीडिया में उन्हें देह व्यापार से जोड़कर काफी बुरा प्रचार हुआ। आरोप लगाए गए कि पैसों की तंगी के चलते वे इस काम में शामिल हुई थीं। हालांकि, बाद में इस मामले के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के साथ ही श्वेता पर लगे सारे आरोप खारिज कर दिए गए। उन्होंने खुद भी साफ किया कि वे कभी भी ऐसे काम में शामिल नहीं थीं और आरोप झूठे थे। उस समय वह सिर्फ 23 साल की थीं और इस विवाद के चलते कुछ समय जेल में भी रहीं।



* निजी जिंदगी और नई शुरुआत :- इस विवाद ने श्वेता के करियर को गहरा झटका दिया। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। 2018 में उन्होंने फिल्म निर्माता रोहित मित्तल से शादी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और 2019 में दोनों अलग हो गए। तलाक के बाद भी दोनों के बीच दोस्ताना रिश्ता कायम है, जैसा श्वेता ने सोशल मीडिया पर खुलकर बताया।



* वापसी की तैयारी :- विवादों और निजी संघर्षों के बाद अब श्वेता बसु प्रसाद ने अपने करियर को फिर से संवार चुकी है। वह अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय हैं और ‘त्रिभुवन मिश्री : सीए टॉपर’, ‘इंडिया लॉकडाउन’ जैसे प्रोजेक्ट में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। उनके अभिनय की क्रिटिक्स से भी प्रशंसा मिली है, जिससे साफ लग रहा है कि वे एक बार फिर अपनी पहचान बनाने को तैयार हैं। हाल ही में उन्हें ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के नए सीजन में देखा गया, जो उनके करियर की नई उड़ान की तरफ इशारा करता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post