पशुओं को बचाने में कंटेनर, टेंपो और स्कूटी की भीषण टक्कर

* स्कूटी सवार राशिद राजपूत की मौके पर मौत

खालापुर / खलील सुर्वे :- मुंबई–पुणे पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 4 पर वावंढळ गांव की सीमा में सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुए भीषण सडक हादसे ने पूरे खालापुर परिसर को हिला कर रख दिया। बेकाबू मवेशियों को बचाने के प्रयास में लोहे की तीन भारी क्वाइल लदे ट्रेलर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते ट्रेलर ने आगे चल रहे टेंपो और पास खड़ी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार राशिद राजपूत (निवासी एमएचएडीए कॉलोनी, खोपोली) की मौके पर ही मौत हो गई।



पनवेल की दिशा से आ रहा (MH 46 BM 9933) यह ट्रेलर तीन भारी लोहे की क्वाइल लेकर खोपोली की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक सड़क पर मवेशी आ गए। चालक ने उन्हें बचाने की कोशिश में ट्रेलर का नियंत्रण खो दिया और यह ट्रेलर सामने से आ रहे बिस्किट से भरे (MH 04 LE 7747) टेंपो से जा टकराया। ट्रेलर और टेंपो दोनों सडक पर पलट गए, जबकि बगल में खड़ी (MH 46 BJ 239) स्कूटी को भी जोरदार टक्कर लगी। उस समय राशिद राजपूत फोन पर बात कर रहे थे, टक्कर लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए और वहीं खून से लथपथ गिर पडे। टक्कर इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंच गए। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील गायकवाड सबसे पहले पहुंचे और उन्होंने पुलिस व आईआरबी टीम को सूचित किया।



* आईआरबी की लापरवाही - दो घंटे बाद भी नहीं पहुंची मदद :-  घटना के दो घंटे बाद तक भी आईआरबी (रोड मेंटेनेंस एजेंसी) घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इस निष्क्रियता को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुनील गायकवाड ने कडा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने सवाल उठाया की, क्या आईआरबी केवल टोल वसूली के लिए है ? हादसों के समय इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं?



* स्थानीय नागरिकों की तत्परता ने बचाई जानें :- हादसे के तुरंत बाद स्थानीय नागरिकों के साथ प्राणिमित्र रामदास काईनकर, हेल्प फाउंडेशन के धनंजय गीध, पत्रकार अर्जुन कदम, पुलिस उपनिरीक्षक शिवाजी जुंदरे, पुलिस घुले, गणेश पवार, एएसआई गबहाले, सामाजिक कार्यकर्ता नितीन मालुसरे और दिनेश महाडिक घटनास्थल पर पहुंचे। इन सभी ने घायलों की मदद की। टेंपो चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन स्कूटी चालक राशिद राजपूत की जान नहीं बचाई जा सकी।



* आईआरबी पर कार्रवाई की मांग :- स्थानीय नागरिकों ने आईआरबी की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी जांच की मांग की गई है कि ट्रेलर में तीन भारी क्वाइल ले जाने की अनुमति थी या नहीं। लोगों ने यह भी कहा कि सड़कों पर खुले घूम रहे मवेशियों के मालिकों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।



* दो घंटे तक जाम से ठप रहा ट्रैफिक :- हादसे के बाद हाईवे पर करीब दो घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर पर क्रेन और हायवा बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया और मार्ग को खुलवाया। पूरे खालापुर इलाके में इस दर्दनाक घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है। राशिद राजपूत के निधन से खोपोली एमएचएडीए कॉलोनी में शोक की लहर दौड गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post