* पूर्व विधायक नजफगढ़ अजीत खड़खड़ी और शिक्षा उपनिदेशक नीरा ने निगम विद्यालयों के लिए कई घोषणाएँ की
दिल्ली / सीमा रँगा :- नगर निगम प्राथमिक विद्यालय गोपाल नगर में नजफगढ़ क्षेत्र दिल्ली नगर निगम की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अमित खड़खड़ी, उपाध्यक्ष शिक्षा समिति दिल्ली नगर निगम सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे। इस समारोह में नगर निगम विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त एल्यूमिनी को विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।
एल्यूमिनी के रूप में अजीत खड़खड़ी पूर्व विधायक नजफगढ़ क्षेत्र का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। नजफगढ़ क्षेत्र की उप शिक्षा निदेशक नीरा तथा विद्यालय निरीक्षक संजय कुमार ने सभी अतिथि जनों का अभिनंदन किया।इस समारोह में निगम के बामनोली तथा गोपाल नगर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। एल्यूमिनी के रूप में पूर्व विद्यालय निरीक्षक नजफगढ़ क्षेत्र शशि कुमार, प्रधानाचार्य जगदीश यादव, प्रधानाचार्य इंचार्ज ककरोला स्टेडियम एवं अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट विकास डागर, महेश चंद्र भारद्वाज शिक्षक, डॉं. रीना पीजीटी उजवा, नरेश भारद्वाज प्रधानाचार्य, अन्नू यादव पीजीटी हिंदी, अध्यापिका संजू मीणा तथा हरिदत्त पूर्व विद्यालय निरीक्षक शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम से की गई। राजनगर विस्तार की अध्यापिका रचना ने सरस्वती वंदना की मोहक नृत्यात्मक प्रस्तुति दी। एलुमनी के रूप में पधारे नजफगढ़ के पूर्व विधायक अजीत खरखड़ी ने अपने संबोधन में शिक्षकों की मुख्य समस्याओं पर प्रकाश डाला एवं उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अन्य एलुमनी ने भी अपने विचार सांझा किए। इस विशेष आयोजन के मुख्य अतिथि अमित खरखड़ी, उपाध्यक्ष शिक्षा समिति एम. सी. डी. ने निगम विद्यालयों में जल्द ही गार्ड, स्वीपर और एमटीएस कर्मचारी नियुक्त किए जाने की घोषणा की। ताकि विद्यालयों का संचालन सुचारू रूप से हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा समिति विशेष रूप से शौचालय, पेयजल, स्वछता और मध्यान्ह भोजन (MDM) योजना पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिससे बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
इस अवसर पर जोन द्वारा आयोजित कविता एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन अध्यापक एवम अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि रमेश कुमार गंगेले ने किया। अंत में जोन की उपनिदेशक शिक्षा नीरा ने शिक्षक दिवस की पूर्व बेला पर जोन के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की। और भव्यता को लिए हुए कार्यक्रम अच्छी तरह संपन्न हो गया।
