सूटकेस में मिली महिला की लाश का रहस्य आखिरकार सुलझा


* महिला का पति ही निकला कातिल !

लातूर / मोमीन हारून :- 24 अगस्त को लातूर के चाकूर तहसील के शेलगांव फाटा इलाके में तिरू नदी पुल के नीचे एक सूटकेस से महिला का शव बरामद हुआ था। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान करना मुश्किल था, लेकिन लातूर पुलिस ने केवल 10 दिनों में इस गुत्थी को सुलझा लिया है।


पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे के मार्गदर्शन में पाँच विशेष पथक बनाए गए। सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और कपड़ों के आधार पर सुराग तलाशे गए। जांच में पता चला कि उदगीर में रहने वाली उत्तर प्रदेश की एक महिला लापता है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि पति मनसुरी ने पत्नी फरीदा खातून के चरित्र पर शक कर गला दबाकर हत्या की। इसके बाद चार साथियों की मदद से शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया गया। पुलिस ने पति समेत पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला दो बच्चों की माँ थी और अब पूरा परिवार बेसहारा हो गया है। इस तेज और बेहतरीन कार्रवाई के लिए लातूर पुलिस की हर जगह सराहना हो रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post