श्रमजीवी पत्रकार संघ लामता इकाई का सफल आयोजन

 


* जनहित की समस्याओं को उठाने में पत्रकारों का अहम योगदान - इंद्रजीत भोज

लामता (बालाघाट) / संवाददाता :- श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्यप्रदेश बालाघाट के आदेश अनुसार लामता इकाई द्वारा चांगोटोला पंचायत परिसर के सामुदायिक भवन में श्रमजीवी पत्रकार संघ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठजन, प्रतिभावान छात्र तथा क्षेत्र के ग्राम को नशा मुक्त करने पहल कर रही नशा मुक्ति अभियान समिति की महिलाओं सहित स्थानीय सरपंच की उपस्थिति रही 


कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए बताया गया की, पत्रकारों के द्वारा इस दौर में चुनौती पूर्ण पत्रकारिता और जनहित की समस्याओं को प्रकाशन करने में आ रही कठिनाइयों को लेकर सभी ने अपने अपने अभीमत प्रस्तुत किए। वर्तमान दौर में समाचार से तिलमिलाए लोगों के द्वारा पत्रकारों पर आरोप, प्रत्यारोप लगाए जाते है वहीं दूसरी ओर पत्रकार निस्वार्थ रूप से जनहित की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशन कर शासन, प्रशासन को वस्तुस्थिति के बारे में निर्भीकता से अवगत कराने का सबसे बड़ा माध्यम है लेकिन देश का चौथास्तंभ कहा जाने वाला मीडिया आज भी खतरे में है। जिस पर प्रशासन को विशेष तौर से ध्यान देने की आवश्यकता है। 


* जनप्रतिनिधि और पत्रकार मिलकर उठाएंगे समस्या :- श्रमजीवी पत्रकार संघ बालाघाट के जिला अध्यक्ष  इंद्रजीत भोज के द्वारा अपने संबोधन में संबोधित करते हुए बताया कि पत्रकार और जनप्रतिनिधि मिलकर अगर सही दिशा में कार्य करें तो निश्चित ही क्षेत्र की हर एक समस्या का समाधान उचित समय पर हो सकता है। जनप्रतिनिधि समस्या को उठाएं और पत्रकार कलम के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराए तो बड़े से बड़ा काम भी आसानी से हो सकता है। आगे उन्होंने तहसील इकाई लामता की सराहना करते हुए स्कूली प्रतिभावान छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कोरोना काल में ग्रामीण अंचल में सेवा दे रहे ग्रामीण डॉक्टर को सम्मानित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय ग्रामीण क्षेत्र में सेवा दे रहे डॉक्टरों की अहम भूमिका थी, जहां एक ओर बडे बडे अस्पताल में डॉक्टर मरीजों को हाथ तक नही लगाते थे। उसी दौर में ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टरों ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। जिनकी जितनी सराहना की जाये कम है। 


* प्रतिभावान छात्र एवं ग्रामीण डॉक्टरों का हुआ सम्मान :- तहसील ईकाई लामता, चांगोटोला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पधारे पत्रकार परिवार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधी के द्वारा क्षेत्र की चांगोटोला, गुडरू हाईस्कूल में 2024-25 में 90 प्रतिशत से ऊपर अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे ग्रामीण डॉक्टरों को सम्मानित करते हुए शील्ड एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्र के ग्रामों को नशामुक्त करने पहल कर रही महिला समिति का भी सम्मान करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया गया, और बताया गया कि आपके द्वारा की जा रही पहल निश्चित ही ग्राम के लिये सराहनीय है। जिस पर शासन-प्रशासन को सहयोग करना चाहिए। वहीं महिलाओं ने भी अपनी समस्याओं को पत्रकारों के समक्ष रखते हुए बताया कि हमारी ओर से ग्राम को नशामुक्त करने की यह पहल लंबे समय से की जा रही है। अगर प्रशासन का सहयोग मिले तो निश्चित ही ग्राम नशामुक्त होगा। और छोटी-मोटी समस्याओं से हमे निजात मिल पायेगी। जिस पर हमारी इस व्यथा को पत्रकारों को भी ध्यान देना चाहिए। 


* कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित :- तहसील ईकाई लामता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इन्द्रजीत भोज, ओमेश्वर बिसेन महासचिव, विशाल महानंद परसवाड़ा अध्यक्ष, देवदत्त धानेश्वर बैहर अध्यक्ष, हितेश अजीत किरनापुर अध्यक्ष, प्रमोद ठाकरे चांगोटोला सरपंच, विनोद बोथरा, उमाशंकर ब्रम्हे पत्रकार, संजय अजीत पत्रकार, ब्रजेश भीवगढ़े पत्रकार, बिसन नगपुरे, राम साकुरे पत्रकार, प्राचार्य गुडरू, गोकुल माडावी, अंकुश चौहान पत्रकार एवं अन्य पत्रकार एवं जनप्रतिनिधी सम्मिलित हुए।


Post a Comment

Previous Post Next Post