लामता में गौ सेवकों का सराहनीय कार्य

* घायल गौ माता को कामधेनू गौशाला भेजा गया

लामता / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- लामता तहसील में गौ सेवकों ने एक बार फिर अपनी निस्वार्थ सेवा से लोगों का दिल जीत लिया। गुरुवार को गंभीर रूप से घायल एक गौ माता, जिसे जानवर और पक्षियों के हमले से जगह-जगह घाव हो गए थे, को देख स्थानीय गौ सेवकों ने तुरंत सेवा कार्य शुरू किया।


गौ माता को सुरक्षित उपचार और देखभाल के लिए केवलारी, शिवनी स्थित कामधेनु गौशाला भेजा गया, जहां उसकी उचित सेवा की जाएगी।


गौरतलब है कि लामता क्षेत्र में कई गौ माता और गोवंश आवारा हालत में घूम रहे हैं। इन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए गौ सेवक निरंतर प्रयासरत हैं और अब तक कई गायों को कामधेनु गौशाला तक पहुंचाया जा चुका है।


इस पुण्य कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने वाले गौ सेवकों में जयकुमार जैन, प्रदीप जैन, धनेश असाटी, शिवम गुप्ता, शुभम असाटी, आयुष गुप्ता समेत कई ग्रामीण शामिल रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए इन गौ सेवकों को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post