गोद ग्राम भोंडवा में एड्स सघन जनजागरूकता संगोष्ठी संपन्न


लामता / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- गोद ग्राम भोंडवा में 16 सितंबर 2025, मंगलवार को एड्स सघन जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय लामता के रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।


महाविद्यालय की प्राचार्य डॉं. सुनीता वैद्य के मार्गदर्शन और रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉं. डुलेश्वरी टेम्भरे के निर्देशन में कार्यक्रम संचालित किया गया।


संगोष्ठी की मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा बोपचे, आईसीटीसी परामर्शदाता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा ने एड्स और एचआईवी संक्रमण के कारणों तथा उनकी रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई या सिरिंज, संक्रमित रक्त और गर्भवती माँ से शिशु तक फैल सकता है। उन्होंने समाज से अपील की कि संक्रमित व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न किया जाए, बल्कि उनके प्रति संवेदनशीलता और सहानुभूति दिखाई जाए।


रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉं. डुलेश्वरी टेम्भरे ने एड्स को लाइलाज बीमारी बताते हुए टैटू के माध्यम से संक्रमण फैलने की संभावना पर भी प्रकाश डाला। वहीं, ग्राम पंचायत के उपसरपंच श्री जयपाल मर्सकोले ने आश्वासन दिया कि गाँव में एड्स रोकथाम और जनजागरूकता की विशेष मुहिम चलाई जाएगी।


कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉं. ढालसिंह गौतम ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन डॉं. डुलेश्वरी टेम्भरे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल बालाघाट से आशा शेंडे, सहायक सचिव विमल बोरिकर, यशवंत बिसेन, ग्राम पंचायत के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विद्यालयीन शिक्षक-शिक्षिकाएँ, रेड रिबन क्लब के विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post