लामता / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- लामता पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गोवंश परिवहन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 नग बैल एक पिकअप वाहन सहित करीब 10 लाख रुपए का मसरूका जप्त किया है। आरोपियों पर मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं पशुओं की प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यालय में पेश किया गया है।
25 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम घुनड़ी निवासी व्यक्ति पिकअप वाहन से क्रूरता पूर्वक गोवंश भरकर नागपुर महाराष्ट्र के बूचड़खाने में बेचने के लिए ले जा रहा है। सूचना पर लामता पुलिस ने ग्राम चिचोली और ग्राम चचरी के बीच खेराबंदी की थोड़ी देर बाद सफेद रंग का पिकअप वाहन आता दिखाई दिया, जिसे रोककर चेक किया गया। जांच में वहां पर छह बैल जबरदस्ती कर रस्सी से बंधे मिले। चालक व उसके साथी से कागजात मांगे गए तो वह पेश नहीं कर पाएं। पूछताछ में उन्होंने गोवंश को ग्राम घुनाड़ी से लालबर्रा होते हुए नागपुर बूचड़ खाने बेचने की बात कबूल कर ली है।