* कानपुर की घटना का विरोध लातूर जिले तक पहुँचा
लातूर / राज मोहम्मद :- कानपुर की घटना का विरोध अब महाराष्ट्र के लातूर जिले तक पहुँच गया है। अहमदपुर, निलंगा और उदगीर तहसीलों में मुस्लिम समाज ने बडी रैली निकालकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
लातूर जिले के अहमदपुर, निलंगा और उदगीर तहसील में हजारों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरे। "आई लव मोहम्मद" लिखे पोस्टर और नारेबाजी के साथ लोगों ने कानपुर की घटना का कडा विरोध किया। मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अपील की कि कानपुर घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया, लेकिन भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। कानपुर की घटना पर देशभर में विरोध जारी है और लातूर जिले की यह रैली इसी विरोध की एक बडी कडी मानी जा रही है।