दिल्ली की तिहाड जेल में तिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड

* मानवाधिकार आयोग ने डीजी इन्वेस्टिगेशन से मांगा जवाब

नवी दिल्ली / संवाददाता :- तिहाड जेल में हुए कुख्यात गैंगस्टर तिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड पर अब मानवाधिकार आयोग ने सख्ती दिखाई है। आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान की शिकायत के बाद आयोग ने डीजी इन्वेस्टिगेशन को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।


* शिकायत पर एक्शन :- आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने आयोग से गुहार लगाई थी कि तिल्लू ताजपुरिया की हत्या बेहद सुरक्षित कही जाने वाली तिहाड जेल के अंदर हुई, जो प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजी इन्वेस्टिगेशन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।


* संयुक्त रिपोर्ट सौंपनी होगी :- मानवाधिकार आयोग ने पश्चिमी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट, जेल प्रशासन और दिल्ली पुलिस को भी शामिल करते हुए संयुक्त रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट में यह स्पष्ट करना होगा कि जेल के अंदर सुरक्षा इंतजामों के बावजूद इतनी बड़ी घटना कैसे हुई।


* हत्या अपराध है, तिल्लू गैंगस्टर हो या कोई और :- शिकायतकर्ता दानिश खान ने कहा, तिल्लू ताजपुरिया भले ही गैंगस्टर था, लेकिन जेल के भीतर उसकी हत्या कर देना सीधा-सीधा अपराध है। हमने इस मामले की पूरी जानकारी आयोग को दी है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।


* आयोग की सख्ती से खलबली :- तिहाड जेल को देश की सबसे सुरक्षित जेल माना जाता है, लेकिन वहां तिल्लू की हत्या ने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आयोग के नोटिस के बाद अब जेल प्रशासन और पुलिस पर जवाब देने का दबाव बढ गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post