* गड्ढों और कीचड़ से राहगीरों का बुरा हाल
लामता / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- लामता तहसील की मुख्य बायपास रोड, जो मरारी मोहल्ला से सरस्वती स्कूल होते हुए स्टेशन और नैनपुर रोड से जुड़ती है, इन दिनों खस्ताहाल हो चुकी है। यह मार्ग लालबर्रा–लामता को जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है और रोजाना यहां से बड़े-बड़े ट्रक, बसें और सैकड़ों दोपहिया वाहन गुजरते है। यही नहीं, सरस्वती शिशु मंदिर और प्राइमरी स्कूल जाने वाले सैकड़ों बच्चे भी इसी रास्ते से आते-जाते है।
पिछले कई महीनों से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए है। बरसात के चलते यह गड्ढे अब कीचड़ से भर चुके है, जिससे हालात और भी खराब हो गए है। सड़क पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। बच्चों और राहगीरों को जान जोखिम में डालकर रोजाना आना-जाना पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अब तक इस समस्या की ओर न तो प्रशासन ने ध्यान दिया है और न ही जिम्मेदार अधिकारी। आश्चर्य की बात यह है कि जिन प्रतिष्ठित नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बच्चे भी इन्हीं स्कूलों में पढ़ते है, उन्होंने भी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं उठाया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है, ताकि स्कूली बच्चे सुरक्षित तरीके से पढ़ाई के लिए आ-जा सकें और राहगीरों को राहत मिल सके।