महाविद्यालय लामता में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का 57 वां स्थापना दिवस

लामता / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- शासकीय महाविद्यालय लामता की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का 57 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉं. सुनीता वैद्य ने की तथा मार्गदर्शन कार्यक्रम अधिकारी डॉं. डुलेश्वरी टेम्भरे का रहा। मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठक डॉं. निर्मल चक्रधर और विशिष्ट अतिथि के रूप में जनभागीदारी अध्यक्ष विनोद बोथरा उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन वंदन से हुई। स्वयंसेवकों ने भारतीय परंपरा अनुसार अतिथियों का स्वागत कर लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाते हुए स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता दी।


इस अवसर पर महाविद्यालय की वर्षभर की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉं. डुलेश्वरी टेम्भरे को राष्ट्रीय एकता शिविर, माई भारत मास्टर ट्रेनर, राज्यस्तरीय शिविर अमरकंटक तथा विश्वविद्यालय स्तरीय सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी का सम्मान प्राप्त हुआ। वहीं स्वयंसेवकों में प्राची झारिया (गणतंत्र दिवस परेड शिविर), प्रतीक चौधरी (राष्ट्रीय एकता शिविर 2025), हरेंद्र बघेल (राज्य स्तरीय शिविर), संभव राहंगडाले (मां तुझे प्रणाम), रविंदर बघेल (राष्ट्रीय एकता शिविर) और विकास बिसेन (विश्वविद्यालय स्तरीय सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक) जैसी उपलब्धियां दर्ज की गईं।


कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं, जिसमें लोकनृत्य, भजन और गीत शामिल रहे। विशेष रूप से डॉं. निर्मल चक्रधर द्वारा प्रस्तुत गीत ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। संचालन डॉं. ढालसिंह गौतम ने किया।


समारोह में महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, समाजसेवी एवं पत्रकारगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण और सामूहिक भोजन के साथ किया गया।


राष्ट्रीय सेवा योजना की इस सफलता में महाविद्यालय परिवार, जनभागीदारी समिति, समाजसेवियों एवं वरिष्ठ स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post