नागपुर से गिरफ्तार हुआ नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी

* थाना लामता पुलिस को अति संदेवनशील एवं अति गंभीर प्रकरण में मिली सफलता

बालाघाट / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- थाना लामता पुलिस को एक अत्यंत संवेदनशील एवं गंभीर मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने स्मृतिहीनता से पीड़ित नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले शातिर आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, 11 सितम्बर 2025 को पीड़िता की माता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 9-10 वर्षीय बेटी फरवरी 2025 में रिश्तेदारी में ग्राम बड़झोरी गई थी। वहीं पर उसे आरोपी इतवारी उर्फ राजा द्वारा बहला फुसलाकर दुष्कर्म का शिकार बनाया गया। घटना के बाद बच्ची लंबे समय तक भयभीत रही और इस कारण उसने घरवालों को कुछ नहीं बताया। बाद में जब बच्ची ने घटना की जानकारी दी तो परिजनों ने तुरंत मामला दर्ज कराया।

रिपोर्ट पर थाना लामता पुलिस ने अपराध क्रमांक 56/25 धारा 64 (2)(m), 64 (2h), 65 (1), 351 (3) बीएनपीएससी अधिनियम एवं धारा 3, 4 (2), 5L, 5O, 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।

मामला नक्सल प्रभावित क्षेत्र और आदिवासी नाबालिग बालिका से जुडा होने के कारण पुलिस अधीक्षक बालाघाट अभिषेक तिवारी के निर्देशन में विशेष संयुक्त टीम का गठन किया गया। लगातार 6 माह तक पुलिस आरोपी की तलाश करती रही और अंततः सूचना मिलने पर आरोपी को नागपुर से पकड लिया गया।

पुलिस ने बताया की, आरोपी नागपुर के नंदनवन क्षेत्र में किराए पर मकान लेकर रह रहा था और यहां निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी में लामता पुलिस, सायबर सेल, बालाघाट पुलिस की विशेष भूमिका रही।

* आरोपी का नाम :- इतवारी उर्फ राजा, पिता बुधुलाल उर्फ बुधवा गोवाड़ा, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम बड़झोरी, थाना चांदलेर, जिला बालाघाट।

* सराहनीय भूमिका :- इस कार्रवाई में एसआई बघेल सिंह परते, एसआई तिलकचंद दु्र्स्कर, आरक्षक सेंट्रल बघेल, अभिषेक बघेल, अजय नामदेव (सायबर सेल), सुरेश चौधरी, मनीष पैसकर सहित पुलिस की विशेष टीम शामिल रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post