कर्जत पुलिस की बड़ी कामयाबी

* चेन्नई से चोरी हुए 11.5 लाख के विदेशी पक्षी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ / खलील सुर्वे :- कर्जत पुलिस ने विदेशी पक्षी चोरी के मामले में धड़ाकेबाज कार्रवाई करते हुए 11.25 लाख रुपए मूल्य के दुर्लभ पक्षी बरामद किए है। तमिलनाडु के चेन्नई से तस्करी की कोशिश कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई की पूरे जिले में सराहना हो रही है।


* कैसे हुई चोरी :-  17 जुलाई 2025 को दर्ज अपराध संख्या 184/2025 में नौ विदेशी पक्षी चोरी होने की शिकायत हुई थी। इनमें 7 अफ्रीकन ग्रे पैरट (कीमत : 75 हजार प्रत्येक, 40 साल तक जीने की क्षमता), 1 ब्लू-गोल्ड मैकॉ (कीमत : 2 लाख, 60-70 साल की उम्र और बेहतरीन शब्दावली), 1 स्कार्लेट मैकॉ (कीमत : 4 लाख, आकर्षक और बातूनी) शामिल थे। इनकी कुल बाजार कीमत 11 लाख 25 हजार रुपए आंकी गई।

* आरोपी कौन ? :- पुलिस ने इस चोरी में शामिल अनिल रामचंद्र जाधव (19, ववंधल, खालापुर), राजेश सिंह माही उर्फ शमशेर सिंह (43, महिपालपुर, दिल्ली) को गिरफ्तार किया है। अदालत ने दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

* जांच ऐसे आगे बढ़ी :- शुरुआत में सबसे बड़ी दिक्कत यह रही कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे। लेकिन पुलिस ने आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपियों की तस्वीरें निकालीं। गुप्त मुखबिरों की मदद से 2 अगस्त को अनिल जाधव को गिरफ्तार किया गया। उससे मिली जानकारी के आधार पर राजेश सिंह को भी पकड़ा गया और चोरी हुए सभी पक्षी चेन्नई से सुरक्षित बरामद कर लिए गए।

* पुलिस टीम :- यह कार्रवाई रायगढ़ पुलिस अधीक्षक आंचल दलाल, एएसपी अभिजीत शिवथरे, एसडीपीओ राहुल गायकवाड़ के मार्गदर्शन में हुई।

ऑपरेशन का नेतृत्व कर्जत पुलिस ठाणे के निरीक्षक संदीप भोसले ने किया। टीम में राहुल वरोटे, किरण नवले, सुशांत वरक, समीर भोईर, स्वप्निल येरुंकर, प्रवीण भालेराव, केशव नागरगोजे और विट्ठल घवस शामिल थे।

* जनता से अपील :- पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने कीमती सामान, पालतू जानवरों और पक्षियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। साथ ही, होटलों, फार्महाउसों या व्यवसायिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएँ और यह समय-समय पर जांचें कि वे सही काम कर रहे हैं या नहीं।



Post a Comment

Previous Post Next Post