* पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार
कटंगी / संवाददाता :- मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव के राज्यस्तरीय किसान सम्मेलन को लेकर कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कार्यालय में इकठ्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए कटंगी की ओर रवाना हुए। लेकिन पुलिस ने उन्हें सात किलोमीटर पहले ही ब्रजवाहन और बेरीकेट लगाकर रोक दिया। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई।
* कांग्रेस बोली – किसानों, युवाओं और महिलाओं से वादाखिलाफी :- जिलाध्यक्ष व विधायक संजय उइके ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव के समय किसानों से धान ₹3100 और गेहूं ₹2700 प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया था, लेकिन अब मुकर रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और लाड़ली बहनों को वादा किए गए ₹3000 भी नहीं मिल रहे। यह भाजपा की वादाखिलाफी है। कांग्रेस किसानों, युवाओं और महिलाओं के साथ खड़ी है और आंदोलन जारी रखेगी।
इस दौरान विधायक अनुभा मुंजारे, मधु भगत, विवेक पटेल विक्की, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे। सभी कांग्रेसी काला गमछा पहने हुए थे।
* पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को पुलिस ने पकड़ा :- इधर, पूर्व सांसद कंकर मुंजारे भी सीएम कार्यक्रम का विरोध करने कटंगी जाने वाले थे। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें घर से ही गिरफ्तार कर लिया। उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पूर्व सांसद के ‘लापता’ होने की बात कही। पूर्व विधायक उमाकांत मुंजारे ने चेतावनी दी कि यदि कंकर मुंजारे के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। देर शाम पुलिस ने पूर्व सांसद को छोड़ दिया।
* सीएम को सौंपा ज्ञापन :- इधर, क्रांतिकारी पार्टी की महिला कार्यकर्ता भूमेश्वरी सोनगड़े ने मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा। इसमें पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की ओर से वन्यप्राणी के हमले में मारे गए मृतकों के परिजनों को ₹25-25 लाख मुआवजा देने की मांग की गई।