नवरात्रि पर माता रानी की भव्य प्रतिमा

* सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम – लकी ड्रा में इलेक्ट्रिक स्कूटी समेत कई इनाम

लामता / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- नवरात्रि के पावन पर्व पर लामता तहसील के गांधी चौक में इस साल भी माता रानी की अद्भुत और अलौकिक प्रतिमा भव्य सजावट के साथ विराजमान की गई है। प्रतिमा के दर्शन के लिए आसपास के गांवों और कस्बों से श्रद्धालु बडी संख्या में पहुंच रहे है।


हर साल की तरह इस बार भी यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। खास आकर्षण डांस प्रतियोगिता और लकी ड्रा कूपन योजना है। ग्रामीणों और बच्चों में कूपन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।


सिर्फ ₹10 में उपलब्ध ये कूपन कोई भी अपनी इच्छानुसार संख्या में खरीद सकता है। 2 अक्टूबर को लकी ड्रा का आयोजन होगा, जिसमें शानदार इनाम विजेताओं को मिलेंगे।


* लकी ड्रा के इनाम इस प्रकार है –

पहला इनाम : इलेक्ट्रिक स्कूटी

दूसरा इनाम : फ्रिज, वॉशिंग मशीन

तिसरा इनाम : साइकिल, एलईडी टीवी, कलर इंडक्शन कुकर

इसके अलावा भी कई आकर्षक इनाम रखे गए है। ग्रामीणों, खासकर युवाओं और बच्चों में इस आयोजन को लेकर उत्स


Post a Comment

Previous Post Next Post