* एक छात्र की मौत, 61 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया
धुले / अनिल बोराडे :- धुले जिले के गणेशपुर स्थित आवासीय आश्रम विद्यालय के 61 छात्र-छात्राओं को सर्दी, बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत के बाद अचानक सरकारी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। नंदुरबार जिले के धडगांव के तहसील निवासी 12 वर्षीय सोनाली सुनील पावरा की मौत हो गई।
इस बीच, इलाज कर रहे डॉंक्टरों ने बताया की, चार छात्रों की हालत बिगड गई है और तुरंत उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य छात्रों का इलाज कर उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया और अन्य छात्रों को आश्रम स्कूल भेज दिया गया है। साकरी तहसील के गणेशपुर स्थित आवासीय आश्रम विद्यालय में निवासी पढने वाले छात्रों में से कई छात्रों को दो दिनों से सर्दी और बुखार से पीडित हो रहे थे। स्कूल के प्रधानाचार्य और उनके सहयोगियों ने उन्हें इलाज के लिए सरकारी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार छात्रों की तबीयत जादा खराब होने से कारण उनका धुले के निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।