लामता (मध्यप्रदेश) / संवाददाता :- बालाघाट जिले के लामता तहसील अंतर्गत पांडेवाड़ा ग्राम में. शासकीय भूमि में अतिक्रमण करने को लेकर दो महिला ग्रुप के बीच विवाद हुआ। जिसमे माँ दुर्गा स्व सहायता महिला समूह द्वारा खसरा नंबर 42 में 3 एकड़ भूमि पर वृक्षरोपण करने के उद्देश्य से कब्जा किया गया था।
वर्तमान समय में समूह की महिला समूह द्वारा कब्ज़ा की भूमि में कुर्थी बोया गया है, जिसपर ग्राम पांडेवाड़ा के आदिवासी महिलाओंने समस्त भूमि में कब्जा करने के उदेश्य से प्लाट नुमा जमीन पर लकड़ी गाड़ दिया, जिसकी शिकायत माँ दुर्गा स्व सहायता महिला समूह द्वारा तहसीलदार लामता को किया गया। जिसपर नायब तहसीलदार डी. एस. मेरावी, राजस्व निरीक्षक लामता, राजस्व निरीक्षक चांगोटोला, हल्का पटवारी शर्मा एवं ग्राम रक्षक मौका स्थल में पहुंचकर सभी महिलाओं के विरुद्ध अतिक्रमण का प्रकरण बनाते हुये विवाद को शांत किया गया।