* आजाद समाज पार्टी को मजबूत बनाने लिए मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में नई कार्यकारिणी का गठन
बालाघाट / संवाददाता :- प्रदेश व देश में सत्ता पाने के लिए प्रयासरत आजाद समाज पार्टी को मजबूत बनाने, संगठन का विस्तार कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय स्तर से प्रदेश के समस्त जिलों में नई कार्यकारिणी के गठन के आदेश दिए गए है। जिसके तहत पार्टी, जिला अध्यक्ष से लेकर संगठन और बूथ स्तर तक बड़े बदलाव किए जाने है।
बात अगर बालाघाट जिले की करें तो जिला संगठन में भी बड़ा बदलाव की बात कही जा रही है। जिसको लेकर अब पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता बालाघाट पहुंचकर पार्टी, पदाधिकारियो, सदस्यों व संगठनों के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं तक से मुलाकात कर आपसी रायशुमारी कर रहे है। बताया जा रहा है कि संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने और जिलेभर में पार्टी को घर-घर तक पहुंचाने के लिए जल्द ही नए जिला अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। जिसकी रायशुमारी को लेकर बालाघाट पहुंचे प्रदेश स्तर के पर्यवेक्षकों ने शुक्रवार को नगर के सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक का आयोजन कर पार्टी और संगठन पदाधिकारियो सहित अन्य कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर नए जिला अध्यक्ष पद के लिए दावे मांगे। जहां अध्यक्ष पद के लिए दावे करने वालों से रायशुमारी कर उनके बारे में जिले के समस्त कार्यकर्ताओं से बारी- बारी से पूछताछ की गई।जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर नाम का पैनल लेने बालाघाट पहुंचे पर्यवेक्षकों ने बताया कि जितने भी लोग जिला अध्यक्ष के लिए दावा करेंगे उनके नामो का पैनल और सर्वे रिपोर्ट को वे प्रदेश स्तर तक पहुंचाएंगे। जहां उनके नाम पर मंथन कर इसकी पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को सौंप जाएगी। जहां 30 सितंबर तक नए अध्यक्ष के नाम का चयन कर लिया जाएगा। तो वहीं 1 अक्टूबर तक प्रदेश के समस्त जिलों में पार्टी के नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी।
* जिला अध्यक्ष के लिए 4 ने की दावेदारी :- आयोजित बैठक संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक एंव प्रदेश महासचिव रवि कोचे, सचिव सुनील कु. रामपुरे और कोषाध्यक्ष डॉं. प्रदीप कु. पाण्डेरिया ने स्पष्ट तौर पर जिला अध्यक्ष के लिए दावा करने वाले लोगों के आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए। लेकिन बहुत से लोगों द्वारा जिला अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी किए जाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि अब तक 3 से 4 पदाधिकारियो द्वारा पार्टी के जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारी ठोकी गई है। जिनके नाम पर प्रदेश स्तर पर मंथन कर नामो का पैनल एंव सर्वे रिपोर्ट राष्ट्रीय संगठन को सौपी जाएगी। जहां से इसी माह के अंत तक नया जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा होंगी।
* रायशुमारी से तय होगा नया जिलाध्यक्ष :- पर्यवेक्षको ने बताया कि सभी पदाधिकारी से मुलाकात की है। जिला अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी व संगठन व कार्यकर्ताओं से वार्तालाप किया गया है। सभी से आपसी रायशुमारी की गई है। सभी की जिला अध्यक्ष को लेकर राय सुनी गई है, सभी से बैठक कर बालाघाट की राजनीतिक परिस्थितियों को जाना है। पार्टी जिले में सक्षम है, वहीं जिला अध्यक्ष के लिए कई दावेदार हैं। जिन्होंने अपनी दावेदारी की है इन सभी दावेदारों के लिए अंदरूनी सर्वे कर जल्द ही लिस्ट बनाई जाएगी। 30 तारीख तक राष्ट्रीय संगठन को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। जहां से नए जिला अध्यक्ष का चयन कर उनके नाम की घोषणा होगी।
* इन्होंने रखी अपनी राय :- आयोजित बैठक के दौरान डॉं. प्रदीप पंडोरिया प्रदेश कोषाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी काशीराम, सुनील रामपुरे प्रदेश सचिव, रवि कोचे प्रदेश महासचिव निलेश बौद्ध भीम आर्मी पूर्व संभाग अध्यक्ष, जीतू सी. एन. बौद्ध भीम आर्मी जिला प्रभारी, रितेश बोरकर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष, प्रदीप भाऊ जुलमे पूर्व जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा, एडवोकेट संतोष गेड़ाम नगर अध्यक्ष, अंकुश चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष, संजीव राव तहसील अध्यक्ष लालबर्रा, सुजल मेश्राम भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन जिला अध्यक्ष, ऋषभ बौद्ध भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष लांजी, आदित्य पाटील भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष किरनापुर, महेश शेंडे, महेश भौतेकर, अनामिका मेश्राम, आशा पटले, जीतू गेड़ाम, अशरफ खान, जितेश मेश्राम ,लक्ष्मी चंद गजभिए, पंकज डोंगरे, मयंक गणवीर, महेंद्र बसोड़, अभय मेश्राम, मिलिंद रामटेके सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारियो ने अपने अपने विचार रखे, जिन्होंने संगठन के फैसले को सहर्ष स्वीकार करने की बात कही।